बानुछापर में पत्नी की विदाई कराने आये मुजफ्फरपुर के युवक की पिटायी
शहर से सटे बानूछापर में पत्नी व पुत्र की विदाई कराने आए युवक की उसके साले व अन्य ने पिटाई कर दी.
बेतिया. शहर से सटे बानूछापर में पत्नी व पुत्र की विदाई कराने आए युवक की उसके साले व अन्य ने पिटाई कर दी. वह अपने भाई व बहनोई के साथ पत्नी की विदाई कराने ससुराल आए थे. घटना नौ फरवरी की है. मामले में मुजफ्फरपुर जिला के काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत पोखरिया पीर निवासी विकाश कुमार के आवेदन परन बानूछापर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में बानूछापर निवासी सुरेश प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, विजय प्रसाद, सुभाष प्रसाद, सुरेश प्रसाद की पत्नी उषा देवी, पुत्री ज्योति कुमारी, पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ बिट्टू, सुभाष प्रसाद के पुत्र अतुल कुमार उर्फ सचिन कुमार, आयुष कुमार उर्फ गोविंद कुमार समेत 13 को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में विकास ने बताया है कि नौ फरवरी को वे अपने भाई व बहनोई के साथ पत्नी व पुत्र की विदाई कराने अपने ससुराल आए. जैसे ही घर में घुसे आरोपित वहां पहले से मौजूद थे. आरोपितों ने आने का कारण पूछा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. तलवार व लात घुसा से मारकर जख्मी कर दिया. पॉकेट में रखें बीस हजार रुपये और गले से सोने का चेन छीन लिया. शोरगुल होने पर आसपास के लोग आकर बचाए. तब विकास ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया. विकास ने पुलिस से बताया है कि फरवरी 2019 में उनकी शादी हुई है. शादी के बाद से उनके साले ओमप्रकाश गुप्ता संपत्ति हड़पने की नीयत से अपनी बहन को अपने पक्ष में कर लिए हैं. जिस कारण घर में हमेशा कलह और लड़ाई झगड़ा होते रहता है. दो दिसंबर को वे व्यवसाय के लिए बाहर गए थे. इस समय एक षड्यंत्र के तहत ओमप्रकाश गुप्ता उसकी पत्नी व पुत्र को घर के जेवरात व दो लाख रुपये नकदी के साथ अपने घर लेकर आ गए. तब से उनकी पत्नी मायके में है. इसे लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी. पंचायत में विदाई की तिथि तय होने पर वे विदाई कराने आए थे. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है