नशा की दवा खिला लड़की भगा लाया युवक, बरामद
स्थानीय थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत स्थित बहरी स्थान गांव में नशे की दवा खिला कर लड़की का अपहरण कर लाने का मामला प्रकाश में आया है.
पिपरासी. स्थानीय थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत स्थित बहरी स्थान गांव में नशे की दवा खिला कर लड़की का अपहरण कर लाने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लड़की को अपने कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश में लग गयी है. स्थानीय लोगों की मानें तो बहरी स्थान गांव निवासी सूर्यभान बीन पूर्व में भी ट्रेनों में मोबाइल चोरी और नशा खिलाने का काम करता है. वह यूपी बिहार के साथ दिल्ली के कई जिलों में नशा खुराकी में जेल भी जा चुका है. इसी कार्य के दौरान वह लड़की को नशा की दवा खिलाकर अपने घर में रखा था. सोमवार को जब लड़की को हल्का होश आया तो वह चिल्लाने लगी तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को कब्जे में लेते हुए पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि वह बिजनौर की निवासी है. वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के दादरी में रहती है. वह नरकटियागंज के एक लड़के के प्यार में पड़ कर नरकटियागंज आ गयी. लेकिन वह उसके साथ मारपीट कर भगा दिया. वह वापस लौट रही थी कि उसकी मुलाकात सूर्यभान से हो गयी. वह उसे उसके घर पहुंचाने की बात कही. लेकिन ना जाने कब उसने उसको नशा देकर अपने घर ला लिया. लड़की ने अपने पिता का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया. पुलिस ने वीडियो कॉलिंग कर लड़की से उसके परिजनों से बात कराया. इस बाबत इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि लड़की को अभी पूर्ण रूप से होश नहीं आया है. इस कारण वह ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की जिस कमरे में थी उस कमरे का जांच फॉरेंसिंग टीम ने किया है. उन्होंने बताया कि लड़के की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है