घर की साफ-सफाई कर रहे युवक की करेंट से मौत, परिजनों में मचा चीत्कार
स्थानीय थाना क्षेत्र के अशोकवा गांव में करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के अशोकवा गांव में करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना शनिवार की सुबह दस बजे की है. मृतक सुखलही पंचायत के अशोकवा गांव निवासी किशोर पटेल का पुत्र जयकांत पटेल (35 वर्ष) बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जयकांत पटेल रोज की तरह शनिवार की सुबह करीब दस बजे गोखुला से अपने निजी कामों को निपटाकर अपने घर अशोकवा आया. बाइक लगाकर वह अपने दरवाजे के पास साफ-सफाई करने लगा. इसी दौरान बिजली खंभा में लगे अर्थिंग तार की चपेट में आ गया, लोग जब तक देखते, तब तक जयकांत पटेल के प्राण पखेरू हो गये. घटना की जानकारी होते ही परिवारजनों में चीत्कार मच गया. मृतक के पिता किशोर पटेल, माता किरण देवी, पुत्र विक्की कुमार, विवेक कुमार, बेटी उषा कुमारी सहित अन्य घरवालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह परिवार वालों को ढांढस बंधाया. वहीं मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष रामसेवक सिंह को मौके पर भेज पंचनामा बना शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है