मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी के तेज बहाव में बहा युवक

. प्रखंड क्षेत्र के धोबनी पंचायत के ब्यासपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी राजेश पासवान 26 के मूर्ति विसर्जन के दौरान पैर फिसल से बह गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:05 PM
an image

लौरिया. प्रखंड क्षेत्र के धोबनी पंचायत के ब्यासपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी राजेश पासवान 26 के मूर्ति विसर्जन के दौरान पैर फिसल से बह गया है. घटना मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे की है. राजेश बाहर रहकर मजदूरी करता है अभी एक महीना पहले बाहर से आया है. बताते हैं कि गांव में ही विश्वकर्मा पूजन बाद दो जगह से मूर्ति विसर्जन के लिए सिकरहना नदी के ब्यासपुर घाट पर गए थे. इस दौरान सिकरहना नदी के ब्यासपुर घाट पर पैर फिसल गया और नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण राजेश पासवान पानी के तेज बहाव में बह गया. स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन राजेश का अतापता नही चल सका. इधर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र राम ने लौरिया सीओ नितेश कुमार सेठ को फोन पर एक ब्यक्ति के डूबने की सूचना दी थी. सीओ नितेश कुमार सेठ ने राजस्व कर्मचारी जयपाल कुमार को घटना स्थल पर भेज घटना का जायजा लिया. इधर राजस्व कर्मचारी जयपाल कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के लिए जिला में सूचना भेज दी गई है. एनडीआरएफ के टीम बृहस्पतिवार के सुबह आएगी और राजेश की खोजबीन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version