खेत में सिंचाई कर रहे युवक की करेंट से मौत
थाना क्षेत्र के अमैठिया गांव में मंगलवार के देर शाम खेत में पानी पटाने के दौरान करंट लगने से एक युवक की घटनास्थल परी मौत हो गई.
योगापट्टी. थाना क्षेत्र के अमैठिया गांव में मंगलवार के देर शाम खेत में पानी पटाने के दौरान करंट लगने से एक युवक की घटनास्थल परी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान अमैठिया गांव निवासी अवधेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र विश्वजीत सिंह बताया गया है. गांव के ही पतंग उड़ाने गए बच्चों ने देखा कि एक युवक को जमीन पर गिर पड़ा है. शोर मचाने के बाद जब ग्रामीण पहुंचे तो बिजली काट कर उसे तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई. मृत युवक अपने ही खेत में पानी पटाने को लेकर गया हुआ था. तभी विद्युत तार में कट होने से युवक तेज करेंट लग गई. इसकी वजह से युवक जमीन पर गिर गया. जब बच्चों ने उसे जमीन पर गिरा पड़ा देखा तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है