चनपटिया में युवक की धारदार हथियार से हत्या, चचेरा भाई जख्मी

अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर पुरैना बाजार वार्ड संख्या-6 निवासी सुजीत कुमार (20) की हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:58 PM

चनपटिया (पचं). अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर पुरैना बाजार वार्ड संख्या-6 निवासी सुजीत कुमार (20) की हत्या कर दी. साथ में मौजूद सुजीत का चचेरा भाई साहिल कुमार (22) गंभीर रूप से जख्मी है. इलाज के लिए उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना पुरैना गांव जाने वाली सड़क पर पूर्वी माई स्थान के समीप रविवार को देर शाम की है. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ग्रामीणों ने बताया कि सुजीत पुरैना बाजार के दिनेश कुमार सोनी का पुत्र था. घायल साहिल पुरैना के ही सुभाष सोनी उर्फ चंचल सोनी का पुत्र है. दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. रविवार की रात दोनों को घायल अवस्था में पूर्वी माई मंदिर के समीप सड़क किनारे देख राहगीरों ने सूचना परिजनों को दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों को चनपटिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. घायल साहिल को एंबुलेंस की मदद से जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. उसकी आंत बाहर आ गयी थी. डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर दिया है. अब वह खतरे से बाहर है. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि सुजीत व साहिल के पेट पर धारदार हथियार के जख्म मिले हैं. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version