20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्दहिया पोखरा में दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की डूबने से मौत

शिकरपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव में शनिवार को पोखरा में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी.

नरकटियागंज . शिकरपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव में शनिवार को पोखरा में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शबीर अंसारी के पुत्र असफाक 20 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना के बाद उसके घर समेत गांव में कोहराम मच गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि असफाक अपने पिता के साथ दिल्ली में रहता था. वह अपने पैतृक गांव घूमने आया था. शनिवार को असफाक अपने तीन-चार साथियों के साथ गांव स्थित पोखर में स्नान करने गया था. नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी से निकालकर अनुमण्डल अस्पताल लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अबरार ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सीओ सुधांशु शेखर, प्रशिक्षु डीएसपी डा.सपना रानी, पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार सदल बल अस्पताल पहुंचे और असफाक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि मृत युवक के परिजनों को आपदा राहत दिलाने के लिए कागजात तैयार कराने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि शबीर अंसारी की दो शादिया हुई है. असफाक उनकी पहली पत्नी का इकलौता बेटा था. सभी लोग दिल्ली ही रहते है. तीन चार दिन पूर्व असफाक अपनी मां के साथ गांव घूमने मल्दहिया आया था. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. असफाक के मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. वही उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया मो. सनाउल्लाह ने बताया कि उनके पंचायत में इस प्रकार की यह पहली हृदयविदारक घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें