मोबाइल व सोने की चेन छीनने के आरोप में युवक गिरफ्तार
शिकारपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल व सोने की चेन छीनने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
नरकटियागंज. शिकारपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल व सोने की चेन छीनने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान जमुनिया गांव निवासी अरूण कुमार पासवान के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से एक फाइटर और एक चाकू बरामद किया है. मामले में अंखवा जमुनिया गांव निवासी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआइआर में उसने अरूण कुमार पासवान, महाबीर कुमार, आकाश कुमार और लल्लू कुमार को नामजद कराया है. आरोप है कि रात्रि में खाना खाने के बाद आशीष श्रीवास्तव दरवाजे के बाहर टहल रहा था. उसी समय उक्त सभी युवक पहुंचे और फाइटर से मारकर उसको बुरी तरह घायल कर दिए. जब वह बेहोश हो गया तो उसका मोबाइल और सोने का चेन छीनकर भाग खड़े हुए. होश आने पर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर उनमें से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक लोहे की फाइटर व चाकू मिला है. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है