19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार की ठोकर से युवक की मौत, उग्र ग्रामीणों ने किया रोड जाम व प्रदर्शन

स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक नवका टोला में सोमवार को बेतिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है.

जगदीशपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक नवका टोला में सोमवार को बेतिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने बेतिया-अरेराज मुख्य सड़क को नवका टोला चौक पर घंटों जाम रखा और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. घटना की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ विवेक दीप, एसडीपीओ 2 रजनीकांत प्रियदर्शी, योगापट्टी इंस्पेक्टर केके पाठक, जगदीशपुर थानाध्यक्ष राहुल सिंह, नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दल बल के साथ पहुंचे तथा परिजनों से बात कर सड़क से जाम हटवाया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. एसीडीपीओ 2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि बेतिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार टाटा टिगोर से मंझरिया किसुन निवासी उमाशंकर प्रसाद 35 वर्ष नौका टोला चौक पर सब्जी खरीदने आया था, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के भाई ने बताया कि उमाशंकर की शादी 15 वर्ष पूर्व पूर्वी चंपारण के नोनेया गांव में हुई थी. उमाशंकर को मात्र तीन पुत्रियां हैं, जिसका लालन पालन करने वाला कोई भी नहीं है. क्षेत्र 35 के जिप सदस्य मनोज कुशवाहा, जदयू के प्रदेश सचिव दयानंद कुशवाहा, मुखिया बसंत साह, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद के सहयोग से परिजनों को मनाकर सड़क से जाम हटवाया गया. वहीं नौतन अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से मिलने वाली मुआवजे राशि दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें