मालगाड़ी ट्रेन से कट कर युवक की मौत
मालगाड़ी गौरीपुर डाउन से कट कर एक युवक की मौत हो गई हैं.
बेतिया. मालगाड़ी गौरीपुर डाउन से कट कर एक युवक की मौत हो गई हैं. इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि बानुछापर पिलर संख्या 210 / 17 के समीप यह घटना घटी. घटना की सूचना लाइनमैन के द्वारा दिया गया. सूचना पाते ही रेल पुलिस एवं जीआरपी सक्रिय हो गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को जप्त कर लिया गया हैं. पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय जीएमसीएच भेज दिया गया हैं. अज्ञात शव होने के कारण शव की पहचान के लिए शवगृह में शव रखा जाएगा. ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सदमें में परिजन
चनपटिया. नगर के अहीरटोली रेलवे ढ़ाला के समीप मंगलवार की रात ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान नगर के वार्ड संख्या-तीन बीन टोली निवासी हरेंद्र यादव का पुत्र दिलीप यादव (18) के रूप में हुई है. मंगलवार की रात रेलवे ट्रैक पर शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जननायक एक्सप्रेस से कटकर युवक की मौत हो गई है. वहीं परिजनों के अनुसार दिलीप मंगलवार की शाम से ही घर से गायब था. परिजन खोजबीन में ही जुटे थे, तभी रात्रि करीब आठ बजे दिलीप का ट्रेन से कटकर मरने की सूचना मिली. घटना के बाद से दिलीप के परिजन गहरे सदमे मे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है