14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

मझौलिया-नरकटियागंज सगौली रेल खंड के बीच सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

मझौलिया-नरकटियागंज सगौली रेल खंड के बीच सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना राजघाट रेलवे गुमटी ओएचई पोल संख्या 196/30-32 के बीच बताई जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और आरपीएफ को दी. सूचना पर पहुंचे एसआइआर आरपी सिंह कांस्टेबल गोविंद महतो एवं मझौलिया पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई. प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत ने बताया कि मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पहाड़पुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर बाजार टोला वीरेंद्र साह के 31 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है. इधर मृतक के पिता वीरेंद्र साह ने बताया कि मेरा पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जिसका इलाज जारी था. घर से रात्रि में बजड़ा से लदा पिकअप वैन को लेकर घर से निकल गया. सुबह सूचना मिली कि उनका पुत्र ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया है. इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें