ट्रेन से कटकर युवक की मौत

पूर्व मध्य रेलवेके बेतिया नरकटियागंज रेलखंड में रेलवे ट्रेक से मिले शव की पहचान कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:13 PM

बेतिया. पूर्व मध्य रेलवेके बेतिया नरकटियागंज रेलखंड में रेलवे ट्रेक से मिले शव की पहचान कर ली गयी है. शव की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के बरवाबारी निवासी दशरथ साह के पुत्र आर्यन कुमार उर्फ गोलू कुमार 22 वर्ष के रुप में की गयी है. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बुधवार की देर शाम सूचना मिली कि रेलवे ट्रेक के खंबा संख्या 227 के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है. संभावना है कि उसकी किसी ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी है. सूचना पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसी मृतक के परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान चनपटिया के बरवाबारी निवासी दशरथ साह के पुत्र आर्यन कुमार उर्फ गोलू के रुप में की है. शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version