रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत
नरकटियागंज-बेतिया रेलखंड के चनपटिया रेलवे स्टेशन पर सफर के दौरान ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई.
चनपटिया. नरकटियागंज-बेतिया रेलखंड के चनपटिया रेलवे स्टेशन पर सफर के दौरान ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे चनपटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-दो की है. मृत युवक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव वार्ड संख्या-दस निवासी रफीक अंसारी के पुत्र दाऊद अंसारी (22) के रूप में हुई है. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंचे जीआरपी की पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया. जीआरपी के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उसके पॉकेट से खून लगा एक टिकट भी मिला है, उसकी जांच की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मृतक दाऊद अंसारी के छोटे भाई म. सोहैल अंसारी ने बताया कि उसके भाई करीब सात माह पूर्व कमाने के लिए घर से कश्मीर गए थे. कश्मीर में वह बढ़ई का काम करते थे. अभी उसकी शादी भी नहीं हुई है. इधर, शुक्रवार की सुबह वह 12558 डाउन सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से वह घर आ रहा था. इसी दौरान सफर के दौरान ट्रेन से गिरकर चनपटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-दो पर उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत दाऊद अंसारी चार भाई व तीन बहन है. भाई-बहन में वह चौथे नंबर पर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है