14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसक्रीम गाड़ी में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आकर युवक की मौत, हंगामा

शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव में शनिवार को एक आइसक्रीम गाड़ी में प्रवाहित बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव में शनिवार को एक आइसक्रीम गाड़ी में प्रवाहित बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरगजवा गांव वार्ड संख्या 1 निवासी अरविंद कुमार 26 के रूप में की गई है. बिजली करंट छुड़ाने गये मृतक के पिता शिवनारायण साह और छोटा भाई प्रदीप कुमार भी झुलस गए हैं. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने बिजली प्रवाहित आइसक्रीम गाड़ी के संचालक शिवजी साह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरविंद कुमार मोबाइल पर बात करते हुए अपने घर से बाहर निकला और पड़ोस में ही दरवाजे पर खड़ी आइसक्रीम की गाड़ी पर हाथ रख दिया. गाड़ी में बिजली प्रवाहित हो रही थी अरविंद उसी में सटा रह गया. आसपास खड़े लोगों को लगा कि वह किसी से बात कर रहा है. कुछ देर में ही जब उसके पिता घर से निकले तो देखा मोबाइल नीचे गिरा हुआ है और वह आइसक्रीम गाड़ी को पकड़ कांप रहा है. जब वह उसे पकड़ कर छुड़ाने गए तो वह भी विद्युत करेंट की चपेट में आ गए और नीचे गिर गए. उसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. उसी दौरान मृतक का छोटा भाई छुड़ाने के क्रम में झुलस गया और आइसक्रीम की गाड़ी मृतक के शरीर पर गिर गयी. आसपास के लोग लाठी डंडे से गाड़ी में संचालित कर रहे तार को तोड़कर तीनों को बाहर निकाला. घायल अवस्था में तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया और उसके पिता एवं भाई को इलाज के बाद घर भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आइसक्रीम की गाड़ी को चार्ज करने वाले घर पर हंगामा किया. हालांकि रिक्शा गाड़ी मालिक के परिवार वालों ने घर बंदकर पुलिस को फोन किया. सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी, इंस्पेक्टर अवनीश कुमार, एसआई सुजीत दास के साथ पुलिस बल और गांव के मुखिया प्रतिनिधि अभय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और गाड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें