सिकरहना नदी में डूबने से युवक की मौत, 40 किमी दूर शव बरामद

थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी उमेश मुखिया (33) की सिकरहना नदी में डूबने से मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:03 PM

साठी. थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी उमेश मुखिया (33) की सिकरहना नदी में डूबने से मौत हो गई है. स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे। लोगों ने लौरिया सीओ को सूचना दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में लग गई. इसी क्रम में उसका शव सगौली में त्रिवेणी घाट पर मिला है. एसडीआरएफ की टीम शव तलाशने के क्रम में करीब 40 किलोमीटर दूर सगौली के त्रिवेणी घाट पर पहुंची तो वह मिला. पंचायत समिति सदस्य के पति नवल मिश्रा और ग्रामीण मंटू मुखिया ने बताया कि नदी में डूबे उमेश मुखिया का शव त्रिवेणी घाट पर मिला है. उसके माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. गांव के कुछ लोग वहां गए हुए हैं. मृत युवक की पत्नी फूलमती देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि उमेश मुखिया मंगलवार को शाम में घर से निकले थे, उसकी खोजबीन की गई तो पता चला कि वह नदी में डूब गये हैं. बुधवार को सुबह लोगों ने लौरिया सीओ नीतेश कुमार सेठ को सूचना दी. उसके बाद एसडीआरएफ की दो टीम 40 किलोमीटर सर्च अभियान चलाई. सीओ ने बताया कि सगौली के पास डूबे युवक का शव मिल गया है. नदी की तेज धारा में बहकर वह काफी दूर चला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version