बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा के एक युवक की मौत नेपाल के जानकी टोला के पास बाइक दुर्घटना में हो गयी है.
मैनाटांड़. भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा के एक युवक की मौत नेपाल के जानकी टोला के पास बाइक दुर्घटना में हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार भंगहा निवासी रामाश्रय राय का इक्कीस वर्षीय पुत्र चंदन राय बाइक से नेपाल में बरात जा रहा था. शुक्रवार की शाम को जानकी टोला के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी पर पहुंचें परिजनों ने उसे इलाज के लिए इनरवा लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि परिजन चंदन राय को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक चंदन राय की माता धुनि देवी, पिता रामाश्रय राय, दादी सरस्वती देवी, छोटा भाई चंद्रभूषण राय सहित अन्य घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है