संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र के खोरा गांव में लाल साहेब दास (28) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.
चनपटिया. थाना क्षेत्र के खोरा गांव में लाल साहेब दास (28) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव वार्ड संख्या-9 निवासी शिवशंकर दास का पुत्र है. घटना के संबंध में मृतक के चाचा शंभु दास ने बताया कि उसके भतीजे की शादी करीब सात साल पूर्व चनपटिया थाना क्षेत्र के खोरा गांव में हुई थी. वह पिछले दो माह से अपनी पत्नी आरती देवी के साथ ससुराल में ही रह रहा था. सोमवार की सुबह उसे अपने भतीजा लाल साहेब दास की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली. बताया जाता है कि मृतक लाल साहेब दास का शव उसके ससुराल से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर आम के बगीचे में एक पेड़ से लटक रहा था. शव को पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चनपटिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जा में ले लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. घटनास्थल पर मृतक के चाचा शंभू दास ने पुलिस को बताया कि मृतक लाल साहब दास ने अपने साला राजकुमार को दो लाख रुपये ट्रैक्टर खरीदने के लिए दिया था. जबकि उसकी पत्नी आरती देवी ने 70 हजार रुपये देने की बात पुलिस को बताई. मृतक के भाई ने पैसे की लेनदेन में हत्या की आशंका जताई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है. लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है