13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सगाई से पहले ही युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

नगर के प्रकाश नगर मुहल्ले में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है.

नरकटियागंज. नगर के प्रकाश नगर मुहल्ले में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. मृत युवक की पहचान प्रकाश नगर वार्ड 11 निवासी कृष्णा प्रसाद वर्णवाल के पुत्र 19 वर्षीय मोहित कुमार वर्णवाल के रूप में की गई है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि युवक की शादी तय थी. छह दिन बाद युवक की सगाई होने वाली थी. गुरुवार की रात युवक नशे में घर पहुंचा. जिसको लेकर घरवालों ने उसे नशा छोड़ने को लेकर डांट फटकार लगाई. इसके बाद युवक छत के उपरी मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया. शुक्रवार की सुबह वह फंदे से लटका मिला. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. परिजन थाने पुलिस के चक्कर में आने के डर से चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिए. इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि सूचना पर पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार के साथ मृत युवक के घर पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई है. घरवालों ने बताया कि युवक के पेट में रात में अचानक दर्द हुआ. जबतक कुछ समझ पाते तब-तक उसकी मौत घर पर ही हो गई. उन्होंने बताया कि बीमारी की वजह से उसकी मौत की बात बतायी जा रही है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें