पोखरे में छलांग व स्टंट करने के दौरान युवक की मौत

थाने के बलुआ रमपुरवा पंचायत के एक युवक की मौत सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे पोखर के पानी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:34 PM

बैरिया. थाने के बलुआ रमपुरवा पंचायत के एक युवक की मौत सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे पोखर के पानी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई. युवक वार्ड नंबर 17 निवासी रामलाल चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र मुनीब कुमार बताया जा रहा है. मनीब चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था. मृत मुनीब नवीं क्लास का विद्यार्थी था, जो राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलुआ रमपुरवा में पढ़ाई करता था. ग्रामीणों के अनुसार वह गांव के एक पोखरा में खेल के दौरान छलांग लगा रहा था, वह कई बार इस तरह का स्टंट कर चुका था. बताते हैं कि इस क्रम में एक बार और छलांग लगाया, तभी कुछ देर के बाद वह डूबा तो ऊपर नहीं आया. जिसे ग्रामीणों को शक हुआ तो उसे तलाब में खोजने लगे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा लड़के के परिवार वाले के आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. गन्ने के खेत पड़ा युवक का शव गौनाहा. मटियरिया थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में एक युवक का शव गन्ना के खेत पड़ा है. ग्रामीणों में चर्चा है कि साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसके शव को गन्ना के खेते में फेंका गया है. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को अब तक नहीं मिल पायी है. ग्रामीणों के अनुसार शेरपुर गांव में दुर्गेश महतो उम्र गरीब 20 साल जिसकी शादी एक साल पूर्व हुई थी. चर्चा है कि रविवार की देर रात्रि में पारिवारिक कलह की वजह से उसने खुदकुशी कर लिया. वहीं साक्ष्य को छिपाने के ख्याल से शव को गांव के उतर सरेह में सैनिक रोड के किनारे गन्ने के खेत में फेंक दिया गया है. हालांकि पुलिस इस घटना की पुष्टि नहीं कर रही है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष रामदेव सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया है कि इस तरह की घटना की जानकारी मुझे नहीं है. जानकारी मिलते ही जांच व अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version