मर जाऊंगा, पर माफी नहीं मांगूंगा… बिहार में पंचायती के फैसले से आहत युवक ने जहर खाकर दी जान

Bihar News: बगहा में विवाद सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत के फैसले से आहत एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस जांच जारी है.

By Anand Shekhar | October 13, 2024 5:09 PM

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के बगही मुखिया जी के टोला में दुर्गा पूजा के दौरान हुए विवाद ने उस समय दुखद मोड़ ले लिया, जब माफी मांगने के आदेश से नाराज एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार की रात की है, जब पंचायत के फैसले के विरोध में मूर्ति चौधरी नामक युवक ने यह कठोर कदम उठाया.

नाटक देखने के दौरान हुआ था झगड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व दुर्गा पूजा के दौरान तुलसी चौधरी के पुत्र मूर्ति कुमार और इंद्रासन चौधरी के पुत्र मनोज कुमार के बीच रात में नाटक देखने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. मारपीट के बाद इंद्रासन चौधरी ने मनोज कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले को सुलझाने के लिए शुक्रवार को स्थानीय पंचों द्वारा पंचायत की गई, जिसमें मूर्ति कुमार से माफी मांगने को कहा गया.

मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा…

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार माफी मांगने की बात सुनते ही मूर्ति चौधरी ने पंचों के सामने साफ कह दिया कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा. यह कथन उसकी नाराजगी और स्वाभिमान को स्पष्ट करता है. उसी रात मूर्ति कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे इलाज के लिए बैरिया पीएचसी ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

मूर्ति चौधरी की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जाता है कि मूर्ति की शादी एक साल पहले ही हुई थी. उसकी असामयिक मौत से परिवार और समाज दोनों सदमे में हैं. घटना की सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस ने शनिवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: वाल्मीकि नगर में घर में घुसा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने बचाई जान

मामले की जांच जारी

इस मामले में सदर एसडीपीओ 2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, जांच के बाद ही परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Bihar Trending Video

Next Article

Exit mobile version