21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

वार्ड नंबर 20 स्थित पूर्व वार्ड पार्षद राजेश्वर साह के बगीचे से पेड़ से लटकते एक 30 वर्षीय युवक के शव को बरामद किया है.

बगहा. नगर थाना की पुलिस ने रविवार की दोपहर लोगों की सूचना पर नगर के वार्ड नंबर 20 स्थित पूर्व वार्ड पार्षद राजेश्वर साह के बगीचे से पेड़ से लटकते एक 30 वर्षीय युवक के शव को बरामद किया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. उक्त जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान नगर के वार्ड नंबर 18 निवासी हजरत मियां का 30 वर्षीय पुत्र रहमतुल्लाह उर्फ बड़का के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मृत युवक जहां पेड़ से लटका मिला उसके पास से कुरकुरे चिप्स के पैकेट, सिगरेट, शराब के पॉलीथिन के साथ उसके पैकेट से आधार कार्ड, मोबाइल व कुछ पैसा मिला है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुटी है. वही मृतक के चचेरा भाई मो. सलमान ने बताया कि रहमतुल्लाह मानसिक तौर पर विक्षिप्त टाइप का था जो हमेशा घर से बाहर ही रहता था. यह करीब डेढ़ वर्ष से घर से गायब था. वही उसकी मां रेहाना खातून ने भी मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताया और वह करीब डेढ़ वर्ष से घर से बाहर होने की बात कही. परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक इसकी सूचना मिली कि आपके पुत्र का पेड़ से लटका शव मिला है, तो हम लोग यहां पहुंचे तो देखकर दंग रह गए. यह क्यों और कब कैसे हुआ पता नहीं है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद मोहल्ला समेत नगर में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है. हालांकि रहमतुल्लाह दो भाई में छोटा था. बड़ा भाई मजदूरी करने महीनों से बाहर गए हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें