सिकरहना नदी का जमींदारी रिंग बांध क्षतिग्रस्त, बढ़ा दबाव
सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार के निर्देश पर अंचल अधिकारी राजीव रंजन ने बाढ़ की आशंका के मद्देनजर सिकरहना नदी तटबंध का निरीक्षण किया.
मझौलिया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार के निर्देश पर अंचल अधिकारी राजीव रंजन ने बाढ़ की आशंका के मद्देनजर सिकरहना नदी तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तिरवाह क्षेत्र के डुमरी, रामपुरवा, महानवा समेत नदी तटबंध के सटे पंचायत के जमींदारी बांध का निरीक्षण शनिवार को किया. उन्होंने बताया कि बथना, बढ़ैया टोला वार्ड नंबर 3 और 4 में जमींदारी बांध रिंग तटबंध क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है. दबाव बढ़ रहा है और कभी भी नदी का जलस्तर बांध को तोड़ सकता है. बाढ़ से सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए सिकरहना नदी तटबंध के मोतिहारी मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया है कि अविलंब तटबंध की मरम्मती करायें तथा बेतिया के अभियंता को निर्देश दिया गया है कि बालू, मिट्टी, कंकड़ एवं अन्य संसाधनों से अविलंब मरम्मती का कार्य प्रारंभ करें. ताकि लोगों को बाढ़ से राहत मिल सके. वहीं उन्होंने बताया की बाढ़ की आशंका को देखते हुए आंचल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. लगभग 15 किलोमीटर के रेंज में नदी तटबंध को पूर्ण रूप से सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट रहने का निर्देश सिकरहना जमींदारी तटबंध विभाग को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है