10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार सीजन में साइबर ठगों से रहे सावधान, बड़े ऑफर्स की लालच में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Cyber Fraud : साइबर ठग के दवारा आकर्षक ऑफर्स की आड़ में साइबर अपराधियों का जाल फैला हुआ हैं.

त्योहारों की रौनक के साथ साइबर अपराधियों की चाल अब बिहार समेत पूरे देश में त्योहारों का मौसम के दौरान दस्तक दे रहा है. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे पर्व आने वाली हैैं. पर्व में साईवर ठग सक्रिय हो जाते हैं. लोग बड़े पैमाने पर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करेंगे. लुभाआना ऑफर में न फंसे. 

साइबर अपराधी सक्रिय

साइबर ठग के दवारा आकर्षक ऑफर्स की आड़ में साइबर अपराधियों का जाल फैला हुआ हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर त्योहारी सीजन को लेकर बंपर ऑफर्स की बहार आ चुकी है. लेकिन इन्हीं ऑफर्स की आड़ में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. वे नकली ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और मोबाइल एप्लिकेशन्स के जरिए लोगों को ठगने की फिराक में हैं.

आधिकारिक वेबसाइट्स से ही करे शॉपिंग

नालंदा साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने कहा की इस खतरे को भांपते हुए आम जनता से अपील की है. केवल आधिकारिक वेबसाइट्स से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें. एप्लिकेशन्स को सिर्फ Google Play Store या iOS App Store से ही डाउनलोड करें. व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर भेजे गए किसी भी .apk फाइल को इंस्टॉल न करें. उन्होने कहा की साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानियां है जिसमें किसी भी ऑनलाइन खरीदारी से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता जांचें. बहुत ज्यादा आकर्षक लगने वाले ऑफर्स से सावधान रहें. अनजान लिंक्स पर क्लिक करने से बचें. अपने व्यक्तिगत और बैंकिंग डेटा को सुरक्षित रखें. 

कोई ऑफर बहुत अच्छा लगे तो दो बार सोचें 

विशेषज्ञों का मानना है कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर हम इस त्योहारी सीजन को सुरक्षित और आनंदमय बना सकते हैं. याद रखें, लालच बुरी बला है. अगर कोई ऑफर बहुत अच्छा लगे तो दो बार सोचें और जांच-पड़ताल करें. इस त्योहारी सीजन में खुशियां मनाएं, लेकिन साइबर सुरक्षा को नजरअंदाज न करें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और त्योहारों का आनंद लें.

ये भी पढ़ें : Jehanabad : ठप पड़ा है यात्री सुविधा विस्तार का कार्य, यात्री बने हैं लाचार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें