6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 2 बच्चों की मां ने ननद से की शादी! 5 महीने बाद अपहरण का केस, पति की बात आपको करेगी हैरान…

बिहार के समस्तीपुर में एक अजब प्रेम कहानी सामने आई है जहां एक भाभी और ननद आपस में इस कदर प्रेम में डूबे की शादी कर बैठे. दो बच्चों की मां ने अब पुलिस में शिकायत की है. ननद के अपहरण का मामला दर्ज कराया है.

Marriage News: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक ऐसा विवाद पुलिस के सामने आया कि उसे जानकर सब हैरान रह गए. दो महिलाओं को एक दूसरे से प्यार हो गया और अब वो एक दूजे से अलग नहीं रह सकते. ऐसे मामले पूर्व में भी आपने कई बार सुने होंगे लेकिन इस मामले में कहानी थोड़ी अलग है. दरअसल जिन दो महिलाओं को आपस में प्रेम है वो रिश्ते में सगी भाभी व ननद लगती हैं. वहीं इस पूरे प्रकरण में महिला के पति की प्रतिक्रिया आपको भी चौंका देगी.

भाभी व ननद की अजब प्रेम कहानी

जिले के रोसड़ा थाना का ये मामला है जहां भाभी व ननद की अजब प्रेम कहानी सामने आई है. धरहरा गांव की शुकला देवी की शादी 10 साल पहले प्रमोद से हुई. उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन विवाह के 10 साल बाद अचानक शुकला देवी और उसकी ननद सोनी एक दूसरे के करीब आने लगी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और अब हालात ये बने कि दोनों ने साफ कर दिया कि वो एक दूजे के बगैर नहीं रह सकते.

पति के साथ ही घर में दोनों रहने लगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच महीने पहले भाभी-ननद ने एक दूसरे से शादी कर ली और जीवनसाथी बनकर साथ रहने लगे. हैरान करने वाली बात ये है कि शुकला देवी अपने पति यानी प्रमोद से अलग नहीं रही बल्कि तीनों साथ ही एक घर में रह रहे थे. मामला तब सामने उछला जब शुकला देवी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उसकी सोनी को लेकर बड़ी ननद यानी उषा देवी जबरन चली गयी है. बड़ी ननद के खिलाफ जब सोनी के अपहरण का मामला दर्ज कराने पहुंची तो इस प्रकरण ने तूल पकड़ा.

Also Read: Bihar: IG विकास वैभव मामले में अब क्या होगा? IPS ने गृह विभाग के नोटिस का सात पन्नों में भेजा जवाब, जानें…
पति को नहीं कोई परेशानी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुकला के पति प्रमोद को सबकुछ पता था. लेकिन उसनेपनी पत्नी और अपनी बहन के बीच पनपे इस नए रिश्ते का कोई विरोध नहीं किया. दोनों को साथ रहने दिया. उसका कहना है कि उसकी पत्नी को जो अच्छा लगे वो करे. इस फैसले में वो विरोध नहीं करेगा. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें