10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के रानी सती मंदिर में भादो अमावस्या उत्सव मनाया गया, मां जगदंबा को छप्पन भोग अर्पित किया गया

भागलपुर के चुनिहारी टोला स्थित रानी सती मंदिर में जगदंबा स्वरूपा राणी सती दादीजी का दो दिवसीय भादो अमावस्या उत्सव आयोजित किया गया. इस मौके पर दर्जनों भक्त मौजूद रहे.

भागलपुर: आया भादो महीना, दादी जी घर आना, अमावस के दिन सब भक्तों पर अपनी कृपा बरसाना…, भादवां मा झुनझुन जावंगा, दादी जी न झुमकै मनावंगा… आदि भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. शुक्रवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में जगदंबा स्वरूपा राणी सती दादीजी का दो दिवसीय भादो अमावस्या उत्सव आयोजित किया गया.

दादी जी के जीवन दर्शन सुन भाव-विभोर हुई दादीभक्त

श्वेता रुनझुन व उनकी टीम ने राणी सती दादी जी के जीवन दर्शन पर आधारित भजन को प्रस्तुत किया. मंदिर में सैकड़ों महिलाओं ने परिवार की मंगल कामना एवं सुहाग की रक्षा के लिए दादी जी का मंगल पाठ किया. इसी दौरान भक्तों ने मां जगदंबा को छप्पन भोग व सवामणी भोग लगाया. इसी बीच महिला भक्तों के बीच मेहंदी, बिंदी व सुहाग के सामान वितरण किये गये. शाम को शुरू हुआ भजन कार्यक्रम रात भर चलता रहा. मध्य रात्रि में महाआरती हुई. उत्सव में समिति संरक्षक शिव कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष अनिल खेतान, ओमप्रकाश कानोडिया, अरुण झुनझुनवाला, अरुण लाठ, मुन्ना खेमका, दीपक नवलगढ़िया, अरविंद चिरानिया, नरेश खेमका, मनीष निगम खेमका, रमेश झुनझुनवाला, आत्माराम बुधिया, अमर अग्रवाल आदि का योगदान रहा.

आज लगेगा भव्य मेला व पंचधारी लड्डू का लगेगा भोग

अध्यक्ष अनिल खेतान ने बताया कि शनिवार को प्रात: चार बजे राणी सती दादी जी की मंगल आरती एवं पंचधारी लड्डू का भोग लगाया जायेगा. मेला का उद्घाटन पूर्व मेयर दीपक भुवानिया करेंगे. इसी दौरान भगवान शिव का शृंगार आदि कार्यक्रम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें