6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भादो माह का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है, होते हैं कई पर्व-त्योहार

आम तौर पर यह मान्यता है कि भादो में कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए, लेकिन शास्त्र इस माह को भी पवित्र माना है. शास्त्र में भादो माह धार्मिक दृष्टि से काफी विशेष माना गया है. भादो में भी अनेक पर्व-त्योहार आयेंगे और पूरे माह पर्वों की धूम रहेगी.

पटना. आम तौर पर यह मान्यता है कि भादो में कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए, लेकिन शास्त्र इस माह को भी पवित्र माना है. शास्त्र में भादो माह धार्मिक दृष्टि से काफी विशेष माना गया है. भादो में भी अनेक पर्व-त्योहार आयेंगे और पूरे माह पर्वों की धूम रहेगी. भाद्रपद चातुर्मास के चार पवित्र महीनों का दूसरा मास है. आचार्य राकेश झा ने बताया कि चातुर्मास श्रावण मास से शुरू होकर कार्तिक मास में खत्म होता है.

13 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक रहेगा भादो

यह मास 13 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर को भाद्रपद स्नान-दान की पूर्णिमा को समाप्त होगा. इस मास के कृष्ण पक्ष में एकादशी तिथि दो दिन तथा शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि के क्षय होने से कुल 29 दिन का महीना होगा. इस मास में सनातन धर्मावलंबियों के कई अहम व्रत व त्योहार मनाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि भाद्रपद मास कर्म व बुद्धि के संतुलन तथा साधना से जीवन में सफलता पाने का संदेश भी देती है.

अगले सप्ताह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

शास्त्रों में इस मास को व्रत-उपवास, नियम-धर्म व निष्ठा का पालन, मन को शुद्ध करने एवं पवित्र भाव भरने के लिए उत्तम बताया गया है. पंडित विनय कुमार ने बताया कि चातुर्मास के दौरान इस माह का भी विशेष महत्व है. अगले सप्ताह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को मनाया जायेगा. जन्माष्टमी पर शहर के कृष्ण मंदिरों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी तरह 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी व्रत के साथ ही गणेश उत्सव की शुरुआत होगी.

10 सितंबर को महालयारंभ

19 अगस्त (शुक्रवार) को श्री कृष्ण जन्माष्टमी, 30 अगस्त (मंगलवार) हरितालिका तीज, चौठचंद्र और 31 अगस्त (बुधवार) को गणेश चतुर्थी व्रत है. इसी तरह सितंबर में नौ सितंबर (शुक्रवार) को अनंत चतुर्दशी व्रत और 10 सितंबर (शनिवार) को महालयारंभ होगा. इस वर्ष दुर्गा पूजा भी सितंबर माह में ही संपन्न होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें