25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur Airport: भागलपुर से पटना एवं दिल्ली के लिए हवाई सेवा के लिए कवायद शुरू, पढ़िए डीएम का पत्र

Bhagalpur Airport भागलपुर के समीप बांका जिला में मंदार पर्वत भी अवस्थित है, जहाँ काफी संख्या में पर्यटक आते हैं.

Bhagalpur Airport भागलपुर से पटना और दिल्ली के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू होगी. भागलपुर के डीएम ने गुरूवार को इसको लेकर अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि भागलपुर जिला एक बहुत पुराना एवं बड़ा वाणिज्यिक केन्द्र के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से विविधताओं से भरा जिला है. इसको देखते हुए भागलपुर से एयरलाइन सर्विस एवं एयर टैक्सी की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है.

प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी भागलपुर में है

अपने पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि भागलपुर में प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय अवस्थित है, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. इसके साथ-साथ ही यहां जैन मंदिर (नाथनगर), बाबा बूढ़ानाथ मंदिर (भागलपुर), कंचनगढ़ (बरारी), बटेश्वर स्थान (कहलगांव), अजगैबीनाथ मंदिर (सुलतानगंज), कुप्पा घाट (भागलपुर), खानकाह शहबाजिया, (मुल्लाचक शरीफ मोहल्ला, भागलपुर) हजरत लाल मोहम्मद शाहजंगी पीर (भागलपुर), हजरत पीर शाह कमाल (पीरपैंती), मांगनशाह (बिहपुर) आदि अवस्थित हैं. जो कि विभिन्न धर्म समुदाय के बीच पर्यटन के दृष्टिकोण से विशेष स्थान रखता है.

मंदार पर्वत भी भागलपुर के समीप है

भागलपुर के समीप बांका जिला में मंदार पर्वत भी अवस्थित है, जहाँ काफी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं. साथ ही कहलगांव में एन०टी०पी०सी० का यूनिट अवस्थित है एवं एक पावर प्लांट युनिट पीरपैंती में भी स्थापित होने वाला है. भागलपुर में दो विश्वविद्यालय यथा-तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अवस्थित है, जिनसे शिक्षा के क्षेत्र में भी भागलपुर सहित आसपास के जिलों के छात्र-छात्राएँ इनके बहुमूल्य योगदान से लाभान्वित हो रहे हैं.

शिक्षा का केंद्र है

इसके साथ ही भागलपुर में चिकित्सा महाविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज भी अवस्थित है. साथ ही भागलपुर जिला अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु भी आसपास के जिलों में युवाओं की पसंद में शुमार है. भागलपुर शिक्षा का केन्द्र बन चुका है. साथ ही जिले के विक्रमशिला, कहलगांव में केन्द्रीय विश्वविद्यालय का भी निर्माण प्रस्तावित है एवं भागलपुर में आई०आई०आई०टी० की स्थापना भी हो चुकी है.

पहले भी यहां से हवाई जहाज का परिचालन हो चुका है

भागलपुर स्थित हवाई अड्डा के रनवे की लंबाई 3600 फीट एवं चौडाई 100 फीट है. पूर्व में वर्ष 1977 में इसी हवाई अड्डा से कलिंगा एयरवेज द्वारा भागलपुर जिला से छोटे हवाई जहाज का परिचालन कराया जा चुका है, परन्तु अपरिहार्य कारणवश उक्त सेवा अस्थायी रूप से स्थगित की गयी थी. पर्यटन, शिक्षा, व्यवसायिक दृष्टिकोण से इस हवाई अड्डे से वर्तमान में कोलकाता, पटना एवं दिल्ली से हवाई सम्पर्क स्थापित किये जाने के लिए Air Line Services/Air Taxi सेवा उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है, जिससे आवागमन में सुविधा होगी एवं जिले का विकास हो सकेगा.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चयनित शहर है

भागलपुर शहर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चयनित शहर है. वर्तमान में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कतिपय कार्यों के निष्पादन की दिशा में यथोचित कार्रवाई भी किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने के लिए भी हवाई अड्डा, भागलपुर से हवाई सेवा (Air Line Services/Air Taxi) उपलब्ध कराना अति आवश्यक प्रतीत होता है.

हवाई सेवा से कोलकाता, पटना एवं दिल्ली को जोड़ा जाए

जिले में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल अवस्थित है, जिसमें ईलाज हेतु आसपास के जिलों के नागरिक आते हैं, जिन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई किया जाना जनोपयोगी है. साथ ही एयर एम्बुलेन्स के माध्यम से इस अस्पताल से रेफर होने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को कम समय में आवागमन में सुविधा होगी. वर्तमान में सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, जो कि निर्मित हो चुका, निकट भविष्य में क्रियाशील होने की संभवना है.अतः हवाई अड्डा भागलपुर से वर्तमान में कोलकाता, पटना एवं दिल्ली के लिए हवाई सेवा जोड़ने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें