भागलपुर में 106 और बांका के कस्तूरबा विद्यालय में 91 शिक्षकों के पद खाली, 38 स्कूलों में MDM योजना बंद
Bhagalpur news: प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडेय ने गुरुवार को शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की. समीक्षा में भागलपुर में 106 और बांका कस्तूरबा में 91 शिक्षकों के पद खाली मिले, जबकि 38 स्कूलों में MDM योजना बंद मिलने की जानकारी मिली.
भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडेय ने गुरुवार को शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की. शिक्षा विभाग के जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के विद्यालय निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट में पाया कि अगस्त में अधिकतर पदाधिकारियों ने निर्धारित संख्या में निरीक्षण किया है, लेकिन पिछली बैठक में दिये निर्देश के मुताबिक अप्रैल 2022 से सभी बकाया निरीक्षणों को अगस्त तक अधिकतर पदाधिकारियों ने पूरा नहीं किया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने 25 सितंबर तक बकाया निरीक्षण पूर्ण करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.
भागलपुर में 15 और बांका में 9 अफसर के पद खाली
भागलपुर व बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अवगत कराया कि भागलपुर में 15 और बांका में नौ अफसरों के पद खाली हैं. भागलपुर में पांच में तीन पद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, छह में चार पद कार्यक्रम पदाधिकारी और 18 में सात पद प्रखंड विकास पदाधिकारी के खाली पड़े हैं. बांका में पांच में तीन पद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और 12 में पांच पद प्रखंड विकास पदाधिकारी के रिक्त पड़े हैं. अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है.
भागलपुर में 29 व बांका के 9 स्कूलों में एमडीएम बंद
प्रधानमंत्री पोषण योजना की समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर जिले के 29 व बांका जिले के नौ विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है. बंद होने के कारणों की समीक्षा कर इसे शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया. इस संबंध में दोनों जिले के डीएम को पत्र भेजा गया. प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा में आंकड़ों में गड़बड़ी पाये जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर की ओर से अवगत कराया गया कि पीएफएमएस पोर्टल में गड़बड़ी आने से जिले की प्रगति के आंकड़े पोर्टल पर सही रूप से प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं. इस संबंध में विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया गया. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में भागलपुर जिला अंतर्गत पिछले माह की तुलना में कमेटी स्तर पर लंबित मामलों में 956 व बांका जिले में 367 की कमी आयी है. पीएफएमएस की ओर से फाइनेलाइज्ड आवेदनों व संस्थानों से वैरिफाइड आंकड़े में ज्यादा अंतर आने की प्रखंडवार व संस्थावार समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.
भागलपुर में 106 व बांका कस्तूरबा में 91 शिक्षकों के पद खाली
समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर जिला अंतर्गत गोराडीह, इस्माइलपुर, नाथनगर, नवगछिया और सबौर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है. इस संबंध में भागलपुर के जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया. भागलपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद 250 के विरुद्ध 106 और बांका में 118 के विरुद्ध 91 पद रिक्त है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया. विद्यांजलि योजना की समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर जिले के कुल 1954 विद्यालयों में 1095 विद्यालय और बांका जिले के कुल 2193 विद्यालयों में 2104 विद्यालय विद्यांजलि ऐप पर रजिस्टर्ड हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर व बांका को अगले एक सप्ताह में जिला अंतर्गत सभी विद्यालयों को विद्यांजलि ऐप पर रजिस्टर्ड कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और दोनों जिले के डीइओ उपस्थित थे.