29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमीन मापी कराने गयी पुलिस की टीम पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, 16 लोग गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में जमीन मापी कराने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. हमले में नाथनगर थाना के छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिहार के भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में जमीन मापी कराने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. हमले में नाथनगर थाना के छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में सरकारी काम में बाधा व पुलिस के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के आरोप में 25 महिला-पुरुष को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने 16 महिला व पुरुष को हिरासत में लिया है.

अचानक शुरू कर दिया पथराव

पंकज मंडल और तनीकलाल मंडल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को सुलझाने और जमीन की मापी कराने के लिए सोमवार को अंचल कर्मी नाथनगर पुलिस व दंगा नियंत्रक पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. इसी बीच माहौल बिगड़ गया और लोग पुलिस टीम से उलझ गये. नाथनगर अंचल की अमीन रचना कुमारी और पुलिस बल पर उपद्रवियों ने अचानक पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस बल को इन लोगों को रोकने में काफी परेशानी होने लगी, तो पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचायी. इस दौरान नाथनगर थाना की सब इंस्पेक्टर दिव्या कुमारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इसके बाद काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को बुलाया गया.

Also Read: Bihar Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन
मारपीट का आरोप मुखिया पर

उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला करने का प्लान बनाया हुआ था. जैसे जमीन की मापी शुरू हुई वैसे ही कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. कर्मियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. भागने के क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर लाठियों से भी हमला कर दिया. महिला सुलेखा देवी का आरोप है कि मुखिया व उनके लोगों ने मारपीट की है जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी हैं. हालांकि महिला के आरोपों को मुखिया ने खारिज किया है.

होगी सख्त कार्रवाई : सीओ

सीओ स्मिता झा ने बताया कि सरकारी मापी को असामाजिक तत्वों ने रोका है. चिन्हित लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए नाथनगर थानाध्यक्ष को कहा गया है. जिस जमीन की मापी कराने अंचल व पुलिस कर्मी शंकरपुर गये थे वह रय्यती जमीन है जिसपर अवैध रूप से कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है. उनके पास जमीन का कोई कागजात नहीं है. थानाध्यक्ष मो मेहताब खान ने बताया कि दो लोगों के बीच जमीन मापी चल रही थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें छह-सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें