भागलपुर में 1.76 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम बनकर हुआ तैयार, लोगों को इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
Bhagalpur news: भागलपुर में संग्रहालय के पूर्व निर्मित ऑडिटोरियम के डेवलपमेंट कार्य में तेजी आयी और यह अब बनकर तैयार हो गया है. ठेकेदार की ओर से हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
भागलपुर: प्रभात खबर में छपी खबर के बाद संग्रहालय के पूर्व निर्मित ऑडिटोरियम के डेवलपमेंट कार्य में तेजी आयी और यह अब बनकर तैयार हो गया है. ठेकेदार की ओर से हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसका निर्माण 14 जुलाई, 2020 में शुरू हुआ था और ठेकेदार को 13 जुलाई 2021 में पूरा करना था, लेकिन डेडलाइन पर यह नहीं बना सका. बचे काम को कराना भी छोड़ दिया.
प्रभात खबर में खबर प्रकाशित हुई, तो इस पर बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएसबीसीसीएल) ने संज्ञान लिया और ठेकेदार को रिमाइंडर भेजा. इसके बाद भी काम शुरू नहीं हुआ, तो वर्क रिसाइन कर दिया गया था. बचे कार्यों के लिए नये सिरे से टेंडर निकाला गया था. ठेकेदार जागरूक हुआ, तो उन्हें कोर्ट से काम पूरा करने का 45 दिन का समय मिला. बीएसबीसीसीएल ने टेंडर रद्द कर उन्हें काम करने दिया और उन्होंने कुछ ही दिनों में इसको पूर कर लिया है.
1.76 करोड़ से बना है ऑडिटोरियम
यह ऑडिटोरियम 1.76 करोड़ से बना है. इसके बनने से अब बड़े से बड़े सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन मुमकिन हो सकेगा. रंगकर्मियों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि बचे हुए 19.49 करोड़ का काम भी करा दिया गया है और यह बनकर तैयार हो गया है.
नयी योजना से गेट व चहारदीवारी बनाए जाएंगे
पुराने प्रोजेक्ट में ऑडिटोरियम का गेट व चहारदीवारी निर्माण शामिल नहीं था. इसके लिए नयी योजना बनी है. जल्द ही इसका टेंडर निकलेगा और ठेका एजेंसी बहाल होगी. इसके बाद काम शुरू करा दिया जायेगा.
दूसरे ऑडिटोरियम के लिए बहाल होगी एजेंसी
शहर का दूसरा ऑडिटोरियम गोलाघाट के छावनी कोठी में बनना है. बीएसबीसीसीएल ने प्रोजेक्ट को सेंशन होने के लिए मुख्यालय भेज दिया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद एस्टिमेट तैयार किया जायेगा और फिर टेंडर निकलेगा. ठेका एजेंसी जैसे ही बहाल हो जायेगी, वैसे यह भी बनने लगेगा.
संग्रहालय के पूर्व निर्मित ऑडिटोरियम के डेवलपमेंट का कार्य पूर्ण हो गया है. ठेकेदार की ओर से हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दूसरा ऑडिटोरियम गोलाघाट में बनेगा. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर एस्टिमेट तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर इसका निर्माण शुरू करा दिया जायेगाः मुनेंद्र कुमार, एजीएम, बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएसबीसीसीएल)