स्टील से तैयार होगी ऑटोमेटेड मल्टी लेयर कार पार्किग, विदेश की तरह पार्क होंगी गाड़ियां, जानें और क्या होगा खास

कचहरी चौक के पास बन रही मल्टी लेवल कार पार्किंग की बिल्डिंग भागलपुर व आसपास के जिलों के लिए अनूठी भवन होगी. पहली बार यहां स्टील स्ट्रक्चर से इस पार्किंग बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, जिसमें कार लिफ्ट कर निर्धारित जगह पर पहुंचा कर पार्क करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 3:20 AM

ललित किशोर मिश्र ,भागलपुर

कचहरी चौक के पास बन रही मल्टी लेवल कार पार्किंग की बिल्डिंग भागलपुर व आसपास के जिलों के लिए अनूठी भवन होगी. पहली बार यहां स्टील स्ट्रक्चर से इस पार्किंग बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, जिसमें कार लिफ्ट कर निर्धारित जगह पर पहुंचा कर पार्क करायी जायेगी. इस बिल्डिंग में सारी गतिविधि ऑटोमेटेड होगी, यानी हर कार्य मशीन पर निर्भर रहेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि मल्टी लेयर पार्किग में चार मंजिल कार व बाइक पार्किग फेब्रीकेडेट होगा. इसमें कंक्रीट का कोई प्रयोग नहीं किया जायेगा. पूरा पार्किग स्टील इंस्ट्रक्चर से तैयार होगा. पांचवी मंजिल जो रूफ ऑफ स्पेस होगा, वह कंक्रीट का बना होगा. मल्टी लेयर पार्किग में चार मंजिल कार व बाइक पार्किग फेब्रीकेटेड होगा. इसके लिए काम शुरू हो गया है. बेस का काम शुरू हो गया है. परिसर में ही ट्रासंफारमर लगेगा. लाइट जाने पर जेनसेट की व्यवस्था रहेगी.

Also Read: ऐसे कैसे तेजस्वी बनेगा बिहार, पीएमसीएच अधीक्षक के औचक निरीक्षण में गायब मिले 12 विभाग के 25 से अधिक डॉक्टर

कार पार्किग के लिए 40 ट्रॉली व 45 ट्रॉली बाइक के लिए, सेंसर भी लगेगा

इस मल्टी लेयर पार्किग में 40 कार व 45 ट्रॉली बाइक के लिए होगी. इसके लिए 40 ट्रॉली कार के लिए और 45 ट्रॉली बाइक के लिए होगा. इसमें एक ट्रॉली में एक कार के लिए होगी और एक ट्रॉली में एक बाइक को ले जायेगा. जिस पर्किग में बाइक व जिस पार्किंग में कार रखा जायेगा, वहां तक ट्रॉली जायेगा. पार्किंग में गियर्ड मोटर होगा. पार्किंग चार्ज किजना होगा अभी यह तय नहीं किया गया है. पार्कंग बनने के पहले एसओपी तैयार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version