21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur Blast Case: पटाखे से भरे दो ट्रांसपोर्ट गोदाम बरामद, पुलिस ने किया सील

इस मौके पर जगदीशपुर सीओ भी मौजूद थे. यह गोदाम पवन बाजोरिया का है जो मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट नाम से गौशाला की जमीन को लीज पर लेकर गोदाम का निर्माण कर रखा है.

भागलपुर. मंगलवार को हबीबपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में पुलिस ने दो गोदामों से भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार सरदारपुर में गौशाला की जमीन पर बने मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के दो गोदामों से भरी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है की दोनों गोदामों में मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट सहित कई अन्य ट्रांसपोर्ट का माल रखा जाता है. वहीं उक्त पटाखा प्रदीप मवांडीय और विकास मवांडिय द्वारा मंगाए जाने की बात सामने आयी है.

यह पुलिस कार्रवाई काजीवली चक में विगत 3 मार्च की रात विस्फोट की घटना में 15 लोगों की मौत के बाद हुई है. उक्त घटना के बाद भागलपुर एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर पूरे शहर से पटाखा के अवैध कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने का निर्देश दिया था.

उक्त निर्देश के बाद रविवार और सोमवार को कोतवाली, सुलतानगंज और सबौर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के बाद आज हबीबपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. पुलिस के अनुसार हबीबपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट का गोदाम है. यहां दो गोदामों में भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ है.

हबीबपुर पुलिस और सीआईएटी ने संयुक्त कार्रवाई में बरामद हुए इन पटाखा को पुलिस ने जब्त कर लिया है और दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है. इस मौके पर जगदीशपुर सीओ भी मौजूद थे. यह गोदाम पवन बाजोरिया का है जो मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट नाम से गौशाला की जमीन को लीज पर लेकर गोदाम का निर्माण कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें