Bhagalpur Blast: पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से की बात, घटना पर जताया दुख

नीतीश कुमार से फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे घटना की जानकारी ली है. उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 12:16 PM

पटना. भागलपुर में ब्लास्ट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है. नीतीश कुमार से फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे घटना की जानकारी ली है. उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

Bhagalpur blast: पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से की बात, घटना पर जताया दुख 2

गुरुवार की देर रात भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट में अब तक 10 लोगों की मौत हो गयी है. सुबह नौ बजे के बाद एक बच्चे समेत आठ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. विस्फोट में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं. कुछ दिनों पहले आइबी ने भी भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था. धमाके की चपेट में कई घर आये हैं, इसलिए ये मामला संदिग्ध भी लग रहा है. पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी इसकी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version