14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: फिर बम धमाके से दहला भागलपुर, 17 साल के लड़के की मौत, तीन लोग घायल

बिहार का भागलपुर शनिवार को एक बार फिर से बम धमाके से दहल गया. इस हादसे में एक 17 साल के नाबालिग की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है. इसके साथ ही, अन्य तीन लोग इसमें घायल भी हुए हैं.

बिहार का भागलपुर शनिवार को एक बार फिर से बम धमाके से दहल गया. इस हादसे में एक 17 साल के नाबालिग की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है. इसके साथ ही, अन्य तीन लोग इसमें घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये धमाका बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कुरैशी मुहल्ले में हुई है. जिस व्यक्ति के घर में धमाका हुआ है, उसका नाम अब्दुल गनी है. जबकि, मृतक की पहचान तौसीफ आलम के रुप में हुई है. विस्फोट में अब्दुल गनी का पूरा घर उड़ गया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही, बबरगंज थाना की पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी. इलाके में सिलेंडर ब्लाट की भी चर्चा हो रही है. हालांकि, पूरे मामले की पुष्टि बम स्क्वायड टीम के जांच के बाद ही हो सकेगी.

काफी दूर तक सुनाई दी बम की आवाज

स्थानीय लोगों ने बताया कि बम का धमाका इतना तेज था कि अब्दुल गनी का पूरा का पूरा घर उड़ गया. जबकि, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. बम के धमाके से आसपास के घरों को भी हल्का नुकसान हुआ है. बता दें कि इससे पहले भी भागलुपर में बम धमाके की घटना हो चुकी है. अभी कुछ दिनों पहले ही, मधुसूदनपुर ओपी अन्तर्गत शहजादपुर गांव में एक घर के पीछे बम धमाका हुआ था. इस धमाके में दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे. हालांकि, पुलिस ने बम धमाके मास्टर माइंड को पुलिस ने दो दिनों में ही गिरफ्तार कर लिया था. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

Also Read: ‍विपक्षी एकता की बैठक के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, नाराज नहीं हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
इलाके में होता है अवैध पटाखा निर्माण

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जहां बम का धमाका हुआ है. वहां, कई घरों में अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण किया जाता है. खासकर, नाथनगर, ततारपुर, बबरगंज, हुसैनाबाद, उर्दू बजार इलाका अवैध रूप से पटाखा निर्माण के लिए बदनाम है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि धमाका बारूद के कारण ही हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें