भागलपुर बम ब्लास्ट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पीएमसीएच से आरोपी गिरफ्तार

भागलपुर में 15 जून को हुए बम विस्फोट के आरोपी को भागलपुर पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से पटना के पीमसीएच से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विस्फोट में घायल हुए अपने बच्चों का अस्पताल में इलाज करवा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 12:26 AM

भागलपुर जिले के नाथनगर मधुसूदनपुर थाने के शहजादपुर इलाके में हुए बम विस्फोट के आरोपित धर्मेंद्र कुमार उर्फ धर्मा चौरसिया को पुलिस टीम ने पीएमसीएच से गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी को भागलपुर पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से पकड़ा. विस्फोट की यह घटना 15 जून काे हुई थी और इसमें आरोपी का बेटा बलबीर व बेटी किशु कुमारी जख्मी हो गयी थी. उसने पहले दोनों बच्चों का इलाज भागलपुर अस्पताल में कराया. लेकिन बेहतर इलाज को लेकर दोनों को धर्मा पीएमसीएच लेकर आया और एडमिट करा दिया.

खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा 

इधर, भागलपुर पुलिस ने धर्मा के संबंध में जानकारी ली तो उसका मोबाइल लोकेशन पटना के पीएमसीएच का मिला. इसके बाद भागलपुर पुलिस टीम पहुंची और पीरबहोर पुलिस की मदद से पीएमसीएच का एक-एक क्षेत्र को खंगाल दिया. इस दौरान धर्मा पुलिस को पीएमसीएच के इमरजेंसी के बाहर मिल गया. लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगा और पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया. भागलपुर पुलिस उसे अपने साथ लेकर निकल गयी है.

विस्फोट के बाद छिप कर बच्चों का इलाज करा रहा था आरोपी

बम विस्फोट मामले में धर्मा के साथ ही उसके अन्य दो भाइयों रवींद्र व गौतम पर मधुसूदनपुर ओपी में बम विस्फोट, हत्या के प्रयास आदि के तहत केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि धर्मा व उसके भाई बम बना कर घर में रखते थे. इस दौरान ही गलती से बच्चों को बम हाथ लग गया और वह विस्फोट कर गया. इसमें दोनों बच्चे घायल हो गये. घटना के बाद धर्मा व उसके भाई वहां से फरार हो गये. जबकि धर्मा खुद अपने बच्चों को लेकर छिप कर इलाज करा रहा था.

Also Read: Bihar B.Ed Admit Card: चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा एग्जाम

Next Article

Exit mobile version