20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर के हुसैनाबाद विस्फोट मामले में कई संदिग्ध रडार पर, पुराने बमबाजों की टोह ले रही पुलिस

Bhagalpur Blast News: भागलपुर के हुसैनाबाद में हुए धमाके की जांच जारी है. पुलिस लगातार पुराने बमबाजों की टोह लेने में लगी हुई है. धमाके की वजह क्या थी उसे लेकर प्रारंभिक जांच में क्या मिला और अब आगे पुलिस की क्या तैयारी है, जानिए पूरी जानकारी..

Bhagalpur Blast News: भागलपुर के हुसैनाबाद में पिछले दिनों हुए धमाकों की जांच जारी है. पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. विस्फोट की वजह क्या थी इसका भी अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि प्रारंभिक अनुसंधान में बारूद की पोटली से धमाके की बात सामने आ रही है. एटीएस और सीआइडी की टीम तक मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी है. वहीं बम बनाने और रखने वाले संदिग्ध जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी जबकि कई पुराने बमबाजों की टोह पुलिस ले रही है.

पुलिस ने बाबर को गिरफ्तार किया

भागलपुर के बबरगंज थाना अंतर्गत हुसैनाबाद में पिछले दिनों हुए धमाके की जांच में लगी पुलिस ने संदिग्ध मुख्य आरोपित बाबर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया गया है. लगभग हरेक संदिग्घ घरों में पुलिस सघन तलाशी ले चुकी है.पुलिस श्वान दस्ते की सहायता से बम होने के संभावित ठिकानों में छापेमारी की जा रही है. लेकिन संदिग्ध भी अब दूरी बना चुके हैं और खुद को बचाने में लगे हैं.

विस्फोट मामले में कई अपराधियों को चिह्नित कर चुकी है पुलिस

स्थानीय थाना पुलिस श्वान दस्ते की सहायता से बम होने के संभावित ठिकानों की टोह भी ले रही है. पुलिस की खास चौकसी और वरीय पदाधिकारियों की प्रत्यक्ष निगरानी के बावजूद घटना के सात दिनों के बाद भी इस मामले में अब तक पुलिस को आशातीत सफलता नहीं मिल सकी है. जानकार मान रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना के बाद ज्यादा दिनों तक दोषी लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने का फायदा निश्चित रूप से इस घटना में शामिल मास्टर माइंड को मिलेगा और शहर में फिर धमाके की आशंका बलवती होगी. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि विस्फोट मामले में पुलिस ने कई अपराधियों को चिह्नित कर ली है. लेकिन इलाके में बढ़ी पुलिस की सरगर्मी के कारण मामले में संलिप्त अपराधी भूमिगत हो गये हैं.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: गायक कैलाश खेर सुल्तानगंज में बांधेंगे समा, क्या उद्घाटन समारोह में आएंगे सीएम नीतीश? जानिए
पुराने बमबाजों पर टिका है पुलिस का अनुसंधान

हुसैनाबाद कुरैशी मिस्त्री टोला में हुए भयानक विस्फोट की घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिला पुलिस विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं लगा सकी है. न ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी है. हालांकि पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि विस्फोट बारूद से हुआ था. भारी मात्रा में बारूद को छिपा कर रखा गया था और इसी कारण जब यह ब्लास्ट हुआ तो पूरा इलाका दहल गया.

पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया

पुलिस मान रही है कि घर में बम नहीं था. सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस तभी इस बात को जगजाहिर करेगी, जब फोरेंसिक टीम जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इधर मामले में पुलिस पुराने बमबाजों की टोह ले रही है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. लगभग हरेक संदिग्घ घरों में पुलिस सघन तलाशी ले चुकी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें