Bhagalpur Breaking: सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा, गंगा स्नान के दौरान डूबने से चार की मौत
Bhagalpur Breaking: भागलपुर में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ है. गंगा स्नान के दौरान बहने लगे 10 युवक जिसमे स्थानीय लोगों ने छह बच्चों को सकुशल बाहर निकाला लिया है. चार युवकों की डूबने से मौत की सूचना या रही है.
Bhagalpur Breaking: भागलपुर में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ है. गंगा स्नान के दौरान अचानक से 10 युवक बहने लगे जिसमें से चार की मौत की सूचना आ रही है. स्थानीय लोगों द्वारा छः बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. वहीं चार युवकों की डूबने से मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि चारों युवक भागलपुर के नवगछिया के नयाटोला के रहने वाले थे. सावन की सोमवारी को लेकर सभी गंगा स्नान करने आए थे. तभी स्नान के दौरान 10 युवक बहने लगे. गोताखोरों व स्थानीय लोगों के मदद से छह यूवकों को जिंदा निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में बीपीएससी शिक्षक और शिक्षिका ने मंदिर में रचाई शादी, दोनों अलग-अलग जाति से रखते हैं ताल्लुकात
एक युवक की अभी भी तलाश जारी
सूचना के मुताबिक डूबे हुए चार में से तीन युवक के शवों को हीं अभी तक निकाला जा सका है. वहीं गोताखोरों द्वारा एक युवक की तलाश जारी है.
यह घटना मथुरापुर जहाज घाट की है
बताया जा रहा है कि गंगा स्नान कर जल लेकर सभी युवा बिहपुर स्थित ब्रजलेश्वर धाम जाने वाले थे, तभी यह बड़ी घटना उनके साथ घट गई. बता दें कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर जहाज घाट की यह घटना है.
बैरीकेडिंग के पार चले गए थे बच्चे
बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा घाट पर जहां खतरे का निशान हैं वहां पर बैरिकेडिंग की गई है लेकिन यह लड़के उसके पार गंगा नदी के भीतर चले गए थे. तेज धार में पहुंचने के बाद खुद को संभाल नहीं पाए और पानी के बहाव में बह गए. किनारे पर खड़े लोगों ने चिल्लाया तो सभी युवक बाहर निकलने का प्रयास करने लगे. स्थानीय गोताखोरों ने मदद की तो 6 लोग निकाले गए जबकि चार की डूबकर मौत हो गई है.
बताया जा रह कि इन छह में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. डूबकर मौत के शिकार लोगों के परिजनों के लिए स्थानीय लोगों की ओर से मुआवजे की मांग की गई है. प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
एसडीआरएफ की टीम एक डूबे युवक की कर रही तलाश
घटनास्थल पर नवगछिया के सीईओ विशाल अग्रवाल और थाना अध्यक्ष महेश कुमार समेत कई सरकारी पदाधिकारी पहुंचे थे. डूबे हुए एक युवक की तलाश जारी है. एसडीआरएफी की टीम को लगा दिया गया है. गंगा नदी की धारा तेज होने के कारण राहत बचाव कार्य में कठिनाई आने की सूचना है.
शिवमय हुआ सुलतानगंज, श्रावणी मेले का आज होगा विधिवत उद्घाटन, देखिए गंगा घाट का वीडियो…