profilePicture

VIDEO: भागलपुर में नया बस स्टैंड चालू, बदल गया पुराना ठिकाना, अब ऑटो का भी जीरोमाइल चौक पर नहीं होगा ठहराव

VIDEO: बिहार के भागलपुर में नया बस स्टैंड चालू हो गया है. अब कुछ रूटों की बसें यहीं लगेंगी. जीरोमाइल चौक पर अब ऑटो भी नहीं खड़ी होंगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 16, 2024 2:26 PM
an image

भागलपुर के जीरोमाइल चौक पर अब बस का ठहराव नहीं होगा. यहां ऑटो व टोटो रिक्शा को भी खड़ी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जीरोमाइल चौक के ही पास में अब नया बस स्टैंड चालू कर दिया गया है. इस बस स्टैंड से ही अब आपको कुछ रूटों की बसें मिलेगी. नवगछिया समेत कुछ रूटों की बसें अब यहीं आकर लगेगी और इसी बस स्टैंड से रवाना होगी. इस अस्थायी बस स्टैंड के चालू होने से शहरवासियों को भी अब जाम से राहत मिलेगी. देखिए इस बस स्टैंड का उद्घाटन करके क्या बोले डीएम..

Bihar News : भागलपुर के जीरोमाइल में नया बस स्टैंड चालू   | Prabhat Khabar Bihar

Next Article

Exit mobile version