20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ-पितृ पूजन दिवस: भागलपुर में बारिश में भी बच्चे भाव-विभोर होकर करते रहे अपने माता-पिता की पूजा

जागृत युवा समिति के तत्वावधान में भागलपुर में नौवीं बार मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन हुआ. बच्चों द्वारा माता-पिता की पूजा करने का दृश्य देख हर किसी की आंखें भर आईं

मातृ-पितृ पूजन दिवस: भागलपुर में बुधवार को जागृत युवा समिति के तत्वावधान में करीब एक सौ बच्चे अपने माता-पिता का हाथ पकड़कर लाजपत पार्क परिसर पहुंचे. मौका था मातृ-पितृ पूजन दिवस का. रुक-रुक कर हो रही बारिश में भी बच्चा अपने माता-पिता की पूजा करता रहा. यह भाव देखकर आये हुए लोग भावविभोर हो गये.

बच्चों को सामुहिक रूप से पूजन करवाया

जागृत युवा समिति के संयोजक प्यारे हिंद ने बच्चों को सामुहिक रूप से पूजन करवाया. जागृत युवा समिति के तत्वावधान में भागलपुर में यह आयोजन नौंवी बार हुआ. बच्चों के द्वारा माता-पिता के पूजन का दृश्य देखकर सभी की आंखें छलक उठी, इस मौके पर कई माता-पिता की भी आंखें भर आयी थी.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संरक्षक डा. मथुरा प्रसाद दुबे, कार्यक्रम संयोजक रोहित पांडेय, डा. प्रीति शेखर, योगी राजीव मिश्रा, शरद सलारपुरिया,प्रतीक आनंद,चंदन पांडेय,पृथ्वी राज, जिया गोस्वामी ने किया. इस कार्यक्रम में आरएसएस के भागलपुर विभाग शारीरिक प्रमुख मदन कुमार, विश्वजीत कुमार, चंदन चंद्राकार, संतोष मिश्रा, अमित चंद्रवंशी, नितीश हरिओम, दिलीप शास्त्री, सुमित चंद्रवंशी, आशीष आदि मौजूद थे.

लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी

संदीप कुमार के निर्देशन पर वहां लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी. भगवान के बाल रूप में पहुंचे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया . राम आएंगे, राम आयेंगे भजन पर सभी ने झांकी प्रस्तुत की, दिव्य वेशभूषा में पहुंचे बच्चों को जागृत युवा समिति की तरफ से सम्मानित किया गया.

मारवाड़ी कन्या पाठशाला में किया गया पूजनोत्सव

शहर के मारवाड़ी कन्या पाठशाला में सरस्वती पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत गुलाल लगा कर किया गया. विद्यालय के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र गुप्ता, महादेव सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी, पूर्व प्रधानाध्यापक राम कुमार, अर्चना सिंह, महेंद्र दास, सोहिल दास, अनिमा मोसेस, सूरजमुनि मुर्मू, उषा गुप्ता, उषा कुमारी, किशोर कुमार, सतीश झा, गुड्डू शर्मा, उमा देवी, रमेश सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: बिहार: भागलपुर के तातारपुर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, बरारी में भी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें