16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टिव सीजन पर भागलपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर को किया गया जारी, जानें सभी Details

Bhagalpur durga puja 2022: नगर निगम सभागार में सोमवार को नगर आयुक्त डॉ. योगेश सागर ने स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में शहरवासियाें की सुविधा के लिए सफाई संबंधी समस्या के समाधान को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया.

भागलपुर: नगर निगम सभागार में सोमवार को नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर ने स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में शहरवासियाें की सुविधा के लिए सफाई संबंधी समस्या के समाधान को लेकर हेल्पलाइन नंबर 14420, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी का संपर्क नंबर 9122400461 एवं ऑफिस नंबर 06412302036 लोगों के लिए जारी की गयी.

पहले की तरह त्योहारों में सफाई व्यवस्था हो बेहतर

नगर आयुक्त डॉ सागर ने निर्देश दिया कि पहले के अन्य त्योहार में सफाई व्यवस्था बेहतर थी, उसी तरह आने वाले सभी त्योहार में व्यवस्था बेहतर हो. इस दौरान स्वच्छता प्रभारी व जाेनल प्रभारी को निर्देश दिया कि हर तीन वार्ड पर एक डंपिंग स्टेशन बनाया जाये, यहां वार्डाें का कूड़ा लाकर डंप किया जायेगा. वहां से डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा गिराने के लिए कूड़े का उठाव बड़ी गाड़ी व ऑटो ट्रिपर से की जायेगी.

गली-मोहल्ले में तैनात सफाई मजदूरों की सूची करें तैयार

विभिन्न वार्ड व गली-मोहल्ले में मजदूरों की तैनाती की जानकारी आम लोगों को हो. उनके नंबर पर आमलोग खुद कॉल करके समस्या का समाधान करा सकें. इसकी पूरी सूची जोनल प्रभारी को तैयार करना है. इस दौरान डॉ सागर ने कहा कि भूतनाथ मंदिर राेड स्थित कचरे से खाद बनाने काे तैयार पिटलाइन की निगरानी जाेन-एक के प्रभारी पप्पू हरि करेंगे. निर्धारित समय में देखेंगे कि खाद तैयार हो रहा है या नहीं. तैयार खाद की मार्केटिंग की भी जिम्मेदारी होगी.

तिलकामांझी बस स्टैंड से माउंट कार्मेल तक बनेगा ग्रीन जोन

तिलकामांझी बस स्टैंड से माउंट कार्मेल स्कूल तक ग्रीन जाेन बनेगा. यहां सड़क किनारे हरियाली के लिए पौधरोपण कराया जायेगा. अगर यह सफल हुआ ताे शहर के अन्य हिस्साें में भी इसे लागू किया जायेगा. तिलकामांझी चाैक पर बने पार्क का मेंटेनेंस जाेन दो के प्रभारी संताेष कुमार को करना है. यहां लगे पौधे की कटाई-छंटाई व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी. बैठक में स्वच्छता शाखा प्रभारी शब्बीर अहमद, अजय शर्मा, कृष्णा प्रसाद समेत जोनल प्रभारी व वार्ड प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें