भागलपुर में भीषण ठंड व शीतलहर का दौर बुधवार को भी जारी रहा. कई दिनों बाद धूप खिलने से लोगों को दोपहर में थोड़ी राहत मिली. हालांकि शाम ढलते ही एक बार फिर से ठंडी हवाएं चलने लगी. एक बार फिर से सिल्क सिटी में कोल्ड डे जैसे हालात बन गये. 11 जनवरी को दोपहर में जिले का अधिकतम तापमान 15 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान छह डिग्री रिकॉर्ड किया गया. स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश व भारी हिमपात होगी. इसके प्रभाव से पूर्व बिहार में घना कोहरा छा सकता है. इसका मुख्य कारण हवा में नमी की मात्रा 97 प्रतिशत के करीब रहना है.
बादल छंटते चलेगी पछुआ
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर पश्चिमी भारत व हिमालयन क्षेत्र में बादल छंटने के बाद ठंड का असर फिर से बढ़ेगा. बादल छंटते ही पछिया हवाएं निर्बाध रूप से देश के मैदानी हिस्से में चलने लगेगी. इसके असर से इस सप्ताह शीतलहर का दौर जारी रहेगा.
देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा भागलपुर
बुधवार को शहर में वायु प्रदूषण का स्थिति बदतर रही. हवा का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 474 रहा. वहीं हवा में प्रदूषित कणों की मात्रा सामान्य से 34 गुना अधिक हो गयी. बुधवार देर शाम को भागलपुर देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा. ज्ञात हो कि पछिया हवा के साथ देशभर से प्रदूषित कण व गैस पूर्वी बिहार में आकर ठहर गयी. वहीं तापमान कम होने से प्रदूषित गैस व धूलकण भारी होकर धरती की सतह के करीब पहुंच गया.
जिला प्रशासन ने स्कूलों में कर दी छुट्टी
जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक का पठन पाठन 15 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है. वर्तमान में जारी ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने यह फैसला लिया. बुधवार को जारी पत्र के अनुसार कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे के बाद लगेंगी. ठंड के कारण बीते 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक स्कूल बंद रहे. वहीं 12 जनवरी से स्कूल खुलने थे. इससे पहले बुधवार शाम को स्कूल को बंद रखने की सूचना जारी कर दी गयी. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक शीतलहर व भीषण ठंड जारी रहेगी. वहीं 21 जनवरी तक चलने वाली जनगणना कार्य में स्कूल के अधिकांश शिक्षक लगे हुए हैं. स्कूलों में छुट्टी के कारण शिक्षक आराम से जनगणना कर सकते हैं.