भागलपुर कोर्ट ने शहनवाज हुसैन और शैलेंद्र सहित चार को किया बरी, जानिये क्या है मामला

वर्ष 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव ड्यूटी कर रहे तत्कालीन मजिस्ट्रेट के लिखित आवेदन पर नवगछिया में केस दर्ज किया गया था. मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, बिहपुर के विधायक ई शैलेंद्र सहित चार लोगों को आरोपित बनाया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2023 10:22 PM

भागलपुर. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव ड्यूटी कर रहे तत्कालीन मजिस्ट्रेट के लिखित आवेदन पर नवगछिया में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, बिहपुर के विधायक ई शैलेंद्र सहित चार लोगों को आरोपित बनाया गया था. 14 वर्ष पुराने इस मामले में सोमवार को भागलपुर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया, जिसमें भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, विधायक ई शैलेंद्र सहित चारों आरोपियों को बरी कर दिया गया.

कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.

बता दें कि सोमवार को इस मामले की सुनवाई को एसीजेएम कोर्ट में चल रही थी. इस बहस के दौरान अधिवक्ता भोला कुमार मंडल, नभय चौधरी, बिरेश प्रसाद मिश्रा, ओमप्रकाश तिवारी और रविरंजन कुमार मौजूद थे. इस सुनवाई में कुल सात लोगों ने गवाही दी. इसके बाद कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में आरोपितों को बरी कर दिया.

शाहनवाज हुसैन और शैलेंद्र ने इसे सत्य की जीत बतायी

मालूम हो कि नवगछिया के झंडापुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच की जमीन पर मंटू कुमार मोदी की चाय दुकान है जहां 15 मार्च 2009 को भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और ई शैलेंद्र की तस्वीर लगी पोस्टर मिली थी. जिस पर तत्कालीन मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लेते हुए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया था. 14 वर्षों तक चले इस केस की सुनवाई के बाद सोमवार को आये फैसले का भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कोर्ट से निकलते वक्त सैयद शाहनवाज हुसैन और ई शैलेंद्र ने इसे सत्य की जीत बताया.

शाहनवाज हुसैन और शैलेंद्र ने मंटू मोदी को धन्यवाद किया

जिस चाय दुकान में भाजपा नेताओं की तस्वीर लगी पोस्टर मिली थी, वह दुकान बिहपुर के झंडापुर के रहने वाले दिव्यांग मंटू कुमार मोदी की है. फैसले में बरी होने के बाद शाहनवाज हुसैन और शैलेंद्र ने मंटू मोदी द्वारा सत्य की लड़ाई में साथ देने के लिए धन्यवाद किया. वहीं चाय दुकानदार मंटू मोदी ने भी खुशी जाहिर करते हुए सभी भाजपा नेताओं को दुकान पर आकर चाय पीने के लिए आमंत्रित किया.

Next Article

Exit mobile version