16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे समेत 4 के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया, छापेमारी जारी

Bhagalpur news: विधायक गोपाल मंडल के पुत्र समेत चार के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. वारंट जारी होते ही पुलिस ने छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है.

भागलपुर: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने शुक्रवार को जमीन पर अवैध कब्जा व गोलीबारी मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल के पुत्र समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. कोर्ट से वारंट मिलने के बाद पुलिस छापामारी शुरु कर रही है.

बता दें कि बरारी थाना क्षेत्र में मुसहरी के पास 19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध कब्जा को लेकर सोमवार सुबह मारपीट और फायरिंग हुई थी. इसमें जमीन मालिक लाल बहादुर सिंह, उनकी पत्नी माधुरी बहादुर, बेटा वीर बहादुर का हाथ टूटा था. इस घटना में वीर बहादुर का दोस्त तक्षशिला स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर खगड़िया निवासी शरद उर्फ रवि के सिर में दो गोली लगी थी. बरारी थाना प्रभारी संजय सत्यार्थी ने बताया कि वारंट मिलने के बाद अब आगे की कार्रवाई होगी.

इन लोगों के खिलाफ मिला वारंट

बरारी पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में अर्जी देकर चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वारंट मांगी थी. इसमें सबौर ममलखा के दिलीप यादव, हाउंसिग बोर्ड कॉलोनी निवासी धनंजय यादव, आशीष मंडल एवं संजीव मंडल का नाम शामिल है. आशीष मंडल विधायक गोपाल मंडल के पुत्र है. सभी आरोपित फरार हैं. अर्जी के बाद कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. हालांकि संजीव सिंह ने अग्रिम जमानत की अर्जी कोर्ट में लगायी है. इस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने थाना से केस डायरी मांगी है. अब अग्रिम जमानत पर 10 जनवरी को सुनवाई होगी.

माधुरी व शरद का ऑपरेशन आज

अवैध जमीन कब्जा मामले में चली गोली में घायल शरद का शनिवार को ऑपरेशन होगा. लाल बहादुर सिंह ने बताया शरद अभी खतरे से बाहर है. इसके जबड़े का ऑपरेशन सिलीगुड़ी में शनिवार को होगा. वहीं, मायागंज अस्पताल में भर्ती लाल बहादुर सिंह की पत्नी माधुरी प्रसाद के हाथ का ऑपरेशन भी शनिवार को होना है.

आरोपितोंं की तलाश में छापेमारी

विधायक पुत्र समेत अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए देर रात से पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. दिलीप यादव की खोज में पुलिस ने तिलकामांझी और लैलख में छापेमारी कर रही है. इनके रिश्तेदारों व दोस्तों के घर पर भी पुलिस नजर रखी हुई है. वहीं संजीव सिंह व धनंजय यादव की गिरफ्तारी करने के लिए बरारी इलाके में छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें