Loading election data...

Bihar: भागलपुर से अपहृत जमीन कारोबारी अमित झा का बोरे में बंद मिला कंकाल, 37 दिन बाद मिल सका शव

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज से नवंबर में अपहृत जमीन कारोबारी अमित झा का शव बंद बोरे में बरामद किया गया. पुलिस ने हत्या का खुलासा पहले ही कर दिया था लेकिन शव को 37 दिन बाद बरामद किया जा सका.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 11:56 AM

Bihar Crime News: सुल्तानगंज से अपहरण किये गये शाहाबाद के प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार झा का 37 दिन बाद बोरे में बंद कंकाल मिला. मास्टरमाइंड दिलीप मंडल की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर गुरुवार को बाथ थाना क्षेत्र के पांच भंवरा डांड़ की झाड़ी से पुलिस ने बोरे में बंद शव का कंकाल बरामद किया. पुलिस ने बरामद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.

मास्टरमाइंड दिलीप मंडल ने शव को ठिकाने लगाया

बता दें कि 22 नवंबर को जमीन कारोबारी अमित कुमार झा की हत्या अपहरण के बाद कर दी गयी थी और शव को गायब कर दिया था. पुलिस लगातार शव की खोजबीन कर रही थी. पुलिस ने बताया कि घटना के घटना के मास्टरमाइंड दिलीप मंडल ने शव को ठिकाने लगाया था. शव को छिपाने के बाद वह फरार हो गया था. बुधवार को उसकी गिरफ्तारी हुई और डीएसपी गौरव कुमार ने उससे पूछताछ की.

शव को बोरे में बंद करके फेंका

अमित झा के शव को बोरे में बंद करके बाथ थाना क्षेत्र के असरगंज-शाहकुंड सड़क मार्ग से दीनदयालपुर गांव की ओर जानेवाली पांच भंवरा डांड में झाड़ी में छुपाकर रखने की बात पता चली. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस व एसआइटी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बोरे में बंद शव को बरामद किया. अमित के परिजनों की मौजूदगी में जब बोरे को खोला गया तो अमित के शव की पुष्टि हुई.

Also Read: Bihar Crime: भागलपुर में किसान को घोड़ी से बांधा, अपहरण करके दियारा ले गया कुख्यात, पीट- पीटकर मार डाला
जमशेदपुर से गिरफ्तार मास्टरमाइंड ने उगला सच

मास्टरमाइंड दिलीप को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर शव को मजिस्ट्रेट के सामने रिकवर किया गया. शव की पहचान कपड़ों से हुई और मेडिकल के लिए शव को अस्पताल भेजा गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version