भागलपुर: नाथनगर में मोमिन टोला के अफजाल अंसारी की निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में खौफ है. डर का माहौल ऐसा है कि कोई प्रबुद्ध व्यक्ति भी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. चर्चा है कि इस तरह की घटना काफी दिनों के बाद हुई है. सिल्क कारोबारी मो. अफजाल अंसारी ही हत्या के बाद नाथनगर पुलिस लगातार कठघरे में है. मृतक के परिजनों ने जहां पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं, वहीं मृतक के चाचा ने बड़ा खुलासा किया है.
मृतक के चाचा हाजी इरशाद ने कहा कि अफजाल के हत्या में शामिल इरसाद हुसैन पहले अपराधी रह चुका है. हाल में जमीन का बड़ा कारोबार चला रहा है. सिर्फ विवादित जमीन को खरीदकर लोगों को डरा-धमका कर उसपर कब्जा करता है. उन्होंने कहा कि नाथनगर पुलिस का आरोपी इरसाद से काफी मधुर संबंध है. इरसाद का नाथनगर थाने मे उठना बैठना है. उन्होंने बताया कि हाल में कबीरपुर में मुन्ना पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें इरसाद का नाम आया था. बावजूद नाथनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बजाय उसे बचा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अफजाल कि हत्या के बाद परिवार वाले टूट गये है. सारे परिजन डरे हुए हैं. किसी का भी हिम्मत काम नहीं कर रहा है. लोगों का कहना है कि अफजाल बहुत होनहार लड़का था. वह मिलनसार व्यक्ति था.
नाथनगर पुलिस ने कई बदमाशों को हत्या मामले में शक की दृष्टि से देख रही है. पुलिस ने इरसाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. रविवार को भी इरसाद के घर छापेमारी हुई, हालांकि वो फरार हो गया है. पुलिस ने एक महिला का हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि वो महिला इरसाद की पत्नी है. वहीं इलाके के कुख्यात व भागलपुर पुलिस का खबरीलाल मिस्टर मियां, शाहरुख व इम्तियाज को पुलिस ने उठाकर पूछताछ कर रही है.
अफजाल की हत्या में नाथनगर के कई लोग संदिग्ध नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि हत्या का तानाबाना महीनों पहले बुना जा रहा था. ततारपुर इलाके के एक अपराधी पिछले तीन माह से कसबा इलाके मे अपने ननीहाल में रह रहा था. नरगा इलाके के सार्प शूटर जिशान, नाथनगर इलाके के शाहरुख, मेराज आदि नाम के कुछ लोगों को पुलिस संदेह कि दृष्टि से देख रही है.