Bhagalpur Crime: 12 दिनों में हुई 3 हत्याओं और 1 बड़ी लूट से लोगो में दहशत, पुलिस के लिए जारी हुआ Alert

आगामी नगर निकाय चुनावों काे लेकर राज्य भर की पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, भागलपुर में 12 दिनों में हुई 3 हत्याओं और 1 बड़ी लूट से लोगो में दहशत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 5:14 AM

भागलपुर. पुलिस जिला भागलपुर खासतौर पर शहरी अनुमंडल में बैक टू बैक हुई चार बड़ी घटनाओं ने पूरे शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है. ऐसा तब हो रहा है जब नगर निगम चुनाव सिर पर है और आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर सरकार और पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों की पुलिस को विशेष अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 12 दिनों के भीतर तीन हत्याएं

शहर में पिछले 12 दिनों के भीतर तीन हत्याएं और एक बड़ी लूट हुई. लूटकांड की गुत्थी भले ही सुलझ गयी हो पर लूटकांड के लाइनर सहित दो मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी और लूटी गयी रकम की बरामदगी नहीं हुई है. वहीं बरारी में नगर निगम के स्थापना शाखा पदाधिकारी गौतम मल्लिक की उनके घर में की गयी हत्या, जोगसर में श्रीनिकेतन अपार्टमेंट में वहां के गार्ड पुरुषोत्तम उर्फ चुल्हो की गला रेत और चाकू से गोद कर की गयी निर्मम हत्या और अब नाथनगर में बीच सड़क अपराधियों का तांडव और ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिल्क व्यवसायी मो अफजाल अंसारी की हत्या ने पूरे शहर में खौफ का माहौल उत्पन्न कर दिया है.

नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य भर में जारी है अलर्ट

आगामी नगर निकाय चुनावों काे लेकर राज्य भर की पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही साथ बिहार पुलिस की खुफिया एजेंसियों को भी इस संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन कर मुख्यालय के साथ-साथ स्थानीय जिला पुलिस से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. निकाय चुनाव को लेकर जारी किये गये अलर्ट में गश्ती बढ़ाने का निर्देश, विशेष चौकसी, चुनाव संबंधित विवादाें का पता लगाने आदि के निर्देश दिये गये हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर नाथनगर इलाके में पुलिस अलर्ट रहती तो शायद इस घटना को रोकी जा सकती थी.

पर्व-त्योहारों को लेकर भी सतर्कता बरतने का निर्देश

पुलिस मुख्यालय के साथ साथ विगत दिनों रेंज डीआइजी विवेकानंद ने रेंज के तीनों जिला भागलपुर एसएसपी, नवगछिया और बांका एसपी के साथ बैठक कर आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर अलर्ट रहने को कहा था. जिसमें संपत्तिमूलक अपराध के साथ साथ अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया था. शहर में हो रही घटनाओं से यह स्पष्ट है कि भागलपुर पुलिस दिये गये निर्देशों का सही तरीके से अनुपालन नहीं कर रही है. ऐसे में भागलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है.

सालों से जमे हैं नाथनगर थानाध्यक्ष

नाथनगर थाना सहित शहर में ऐसे कई थाना हैं जहां अवधि पूर्ण होने के बावजूद एक ही थानाध्यक्ष वहां जमे हुए हैं. एेसे थानाध्यक्षों की सूची में शहर के दो चर्चित थाना भी शामिल हैं जहां पिछले दिनों हुई हत्या जैसी घटनाओं ने पूरे शहर की नींद उड़ा दी है. एक तरफ जहां जोगसर थाना में थानाध्यक्ष एसआइ अजय कुमार अजनवी दो सालों से भी अधिक समय से जोगसर थाना में थानाध्यक्ष के तौर पर पदास्थापित हैं. पिछले दिनों उक्त थाना क्षेत्र में तीन चर्चित घटनाएं भी हुई हैं जिनमें बउआ पाठक हत्याकांड, चीनी कारोबारी के स्टाफ से सात लाख लूट और श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के गार्ड की हत्या शामिल है. वहीं नाथनगर में थानाध्यक्ष के पद पर करीब तीन सालों से जमे हुए इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन भी इन दिनों सिल्क व्यवसायी हत्याकांड को लेकर सुर्खियों में हैं.

Next Article

Exit mobile version