23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजब दुस्साहस! पेशी के लिए कोर्ट लाये गये अपराधी ने सरेआम CCTV इंजीनियर को जड़ा थप्पड़, मांगी एक लाख की रंगदारी

भागलपुर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में पेशी के लिये लाये गये कुख्यात अपराधी ने सरेआम कोर्ट में मौजूद सीसीटीवी इंजीनियर को रोक लिया. रोकते ही उसे जोरदार थप्पड़ जड़ते हुए एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ा कर हत्या करने की धमकी भी दी.

भागलपुर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में पेशी के लिये लाये गये कुख्यात अपराधी ने सरेआम कोर्ट में मौजूद सीसीटीवी इंजीनियर को रोक लिया. रोकते ही उसे जोरदार थप्पड़ जड़ते हुए एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ा कर हत्या करने की धमकी भी दी. उसके बाद एक मंजिला से गिराने के उद्देश्य से कर्मी को रेलिंग की तरफ जोरदार धक्का दे दिया. ये सब उस वक्त हुआ जब आसिफ उर्फ लाल को लेकर पुलिसकर्मी पेशी के लिये एडीजे-15 के कोर्ट में ले जा रहे थे. उस वक्त वहां पर पूर्व से ही एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे. सोमवार शाम इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची ने मामले की जांच शुरू कर दी.

हथकड़ी लगा कर ले जा रहे थे पुलिसकर्मी

घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है. वर्तमान में अकबरनगर लूट-हत्या मामले में जेल में बंद मोजाहिदपुर के रहनेवाले मो आसिफ उर्फ लाल को पेशी के लिये कोर्ट लाया गया था. जेल से पहले अभियुक्त को कोर्ट परिसर स्थित स्टेशन हाजत में लाया गया. जहां से पेशी का समय होने के बाद हथकड़ी लगा कर उसे पुलिसकर्मी एडीजे-15 की कोर्ट में ले जा रहे थे. इसी दौरान वहां सीसीटीवी कैमरों का मेंटनेंस कर रहे बबरगंज मोगलपुरा निवासी इंजीनियर एजाज युनुस को आसिफ ने रोक लिया और जोरदार तमाचा जड़ दिया. सूचना तिलकामांझी पुलिस को दी गयी.

Also Read: बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलेंगी अब 611 तरह की दवाएं, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

कई अपराधिक मामलों में है नामजद

मामले में कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी. मो आसिफ उर्फ लाल वर्तमान में तीन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है. इसमें अमरजीत हत्याकांड, रेलवे थाना मर्डर केस और भवनाथपुर में हुए शिवम हत्याकांड व लूटकांड का मामला शामिल है. इसके अलावा मो आसिफ के विरुद्ध कई अन्य केस भी दर्ज हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें