भागलपुर में फंदे से लटका युवक का शव मिला, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच
शव सुल्तानगंज स्टेशन के पुल संख्या 330/03 के समीप मुंह पर कपड़ा डाला पोल से लटका मिला. युवक भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन बैंक सुल्तानगंज में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था.
भागलपुर. जमालपुर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर पुलिस ने एक युवक का शव फंदे से लटका बरामद किया है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन बैंक सुल्तानगंज में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था.
पुलिस के अनुसार शव सुल्तानगंज स्टेशन के पुल संख्या 330/03 के समीप मुंह पर कपड़ा डाला पोल से लटका मिला. पुलिस ने घटनास्थल से युवक का बाइक और मोबाइल टैब भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मृतक भागलपुर जिले के नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के साधुपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय मंगल शर्मा के पुत्र चंदन कुमार है.
इस संबंध में फाइनांस कंपनी के मैनेजर सुमित ने बताया कि मृतक युवक सुल्तानगंज के दिलगौड़ी मोड़ के पास किराया के मकान में रहकर कम्पनी में फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्य कर रहा था. वो गुरुवार को आफिस भी आया था.
फील्ड में पैसा का कलेक्शन कर के 99 हजार ऑफिस में जमा करके फिर ऑफिस से निकल गया. ऑफिस से निकलते समय उसने मैनेजर को बोला कि वे असरगंज जा रहा है और उसके पास 50 हजार रुपये कलेक्शन का पैसा और है. उसके बाद से मृतक का फोन स्विच ऑफ हो गया.
देर शाम तक नहीं लौटने पर ऑफिस के स्टाफ ने काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं पता चला और आज सुल्तानगंज के रेलवे ट्रैक के किनारे पाया में शव लटका मिला है. लोगों में चर्चा है कि लूट के दौरान युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे पाया से लटकाया गया है. परिजन को भी सूचना दे दी गयी है. फिलहाल रेल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.