21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में डीजे बजाया तो संचालकों की खैर नहीं, मुहर्रम-विषहरी पूजा को लेकर DM ने जारी किये निर्देश

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने साफ चेताया है कि जिले में जुलूस में डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. अगर कहीं से भी ( Muharram 2022) जुलूस में डीजे बजाने की सूचना मिलती है, तो समिति के अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी.

भागलपुर में विषहरी पूजा और मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक मुहर्रम पर बिना लाइसेंस एक भी जुलूस नहीं निकलेगा. इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एक आदेश जारी किया है. डीएम ने जिले में डीजे साउंड बजाने पर पूरी तरीके से रोक लगाई है. उन्होंने डीजे संचालकों को साफ तौर पर चेतावनी भी दी है.

डीजे बजाई तो होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने साफ चेताया है कि जिले में जुलूस में डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. अगर कहीं से भी जुलूस में डीजे बजाने की सूचना मिलती है, तो समिति के अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी. इसके अलावे डीजे संचालकों के सभी सामग्रियों को जप्त कर लिया जाएगा. डीएम ने पर्व-त्योहार को लेकर जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने के भी निर्देश दिए हैं.

शांति-व्यवस्था को लेकर दिए गए अहम निर्द‍ेश

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कोरोना के लगभग दो साल बाद धूमधाम से पर्व त्योहार मनाया जा रहा है. मुहर्रम व विषहरी पूजा का आयोजन लगभग एक ही समय में होता है. ये कार्यक्रम लगभग दो से तीन दिनों तक चलता है. इसलिए जिले में शांति-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. सभी पूजा-समितियों को जुलूस को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने बताया कि सभी पूजा समितियों ने पूजा को शांति-व्यवस्था से मनाने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें