नगर निकाय चुनाव को लेकर भागलपुर में सभी कोषांगों को किया गया एक्टिव, आज DM करेंगे अहम बैठक
Bhagalpur news: भागलपुर के चार नगर निकायों में पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर व मतगणना 20 दिसंबर और तीन नगर निकायों में मतदान 28 दिसंबर व मतगणना 30 दिसंबर को होगी.
भागलपुर: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव तिथि जारी की गयी है. भागलपुर के चार नगर निकायों में पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर व मतगणना 20 दिसंबर और तीन नगर निकायों में मतदान 28 दिसंबर व मतगणना 30 दिसंबर को होगी. आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने पूर्व में गठित सभी कोषांगों को एक्टिव करने का निर्देश दिया है.
पूर्व में गठित कोषांगों के किसी भी पदाधिकारी के ट्रांसफर से खाली हुई जगह पर नये पदस्थापित पदाधिकारी की ड्यूटी होगी. पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कोषांगों में योगदान देने का निर्देश दिया है. जिले में 13 कोषांग गठित हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन संबंधी कार्यों की निगरानी, मॉनिटरिंग, मार्गदर्शन, समन्वय व प्रभावकारी ढंग से संपादन करने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को जिलाधिकारी सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक करेंगे. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करेंगे.
यहां 18 दिसंबर को मतदान
सुलतानगंज व नवगछिया नगर परिषद और पीरपैंती, कहलगांव व अकबरनगर नगर पंचायत में पहले चरण में 18 दिसंबर को मतदान होगा. भागलपुर नगर निगम और सबौर व हबीबपुर नगर पंचायत में दूसरे चरण में 28 दिसंबर को मतदान होगा.
यहां इतने वार्डों में चुनाव
नगर निगम में 51, सुलतानगंज नगर परिषद में 28, नवगछिया नगर परिषद में 28, कहलगांव नगर पंचायत में 17, पीरपैंती नगर पंचायत में 11, अकबरनगर नगर पंचायत में 11, सबौर नगर पंचायत में 10 और हबीबपुर नगर पंचायत में 10 वार्डों में नगरपालिका आम निर्वाचन होगा.
नगर निगम में 3.37 लाख मतदाता 367 बूथ पर करेंगे मतदान
नगरपालिका चुनाव तिथि की घोषणा हो चुकी है. मतदाताओं व मतदान केंद्रों की सूची भी पहले से तैयार है. भागलपुर नगर निगम में कुल मतदाताओं की संख्या 337940 है, जबकि 367 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. नगर निगम में सबसे अधिक वोटर वार्ड संख्या 33 में है. यहां पर 13 बूथ और 11606 वोटर हैं. वहीं नगर निगम में सबसे कम वोटर वाला वार्ड 30 है, यहां 2404 वोटर और तीन बूथ हैं.
नगर निगम
मतदाता : 337940
बूथ : 367
कहलगांव नगर पंचायत
-
मतदाता : 27466
-
बूथ : 38
सबौर नगर पंचायत
मतदाता : 9576
बूथ : 13
हबीबपुर नगर पंचायत
-
मतदाता : 10006
-
बूथ : 15
अकबरनगर नगर पंचायत
-
मतदाता : 6959
-
बूथ : 11
पीरपैंती नगर पंचायत
-
मतदाता : 10918
-
बूथ : 15
नवगछिया नगर परिषद
-
मतदाता : 43168
-
बूथ : 60
सुलतानगंज नगर परिषद
-
मतदाता : 46467
-
बूथ : 63